Wasim Akram on Vira Kohlit and Rohit Sharma T20 future:वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final 2023) में हार के बाद अब एक ही सवाल फैन्स के जेहन में हैं क्या भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा (Kohli or Rohit Sharma) आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में खेलेंगे या नहीं. इस सवाल पर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने रिएक्ट किया है. वसीम ने स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए दोनों भारतीय दिग्गज के टी-20 भविष्य को लेकर अपनी राय दी है. वसीम का मानना है कि अभी दोनों क्रिकेटरों में काफी क्रिकेट बची हुई है और उन्हें यकीनन टी-20 का वर्ल्ड कप खेलना चाहिए.
"स्विंग के सुल्तान "के नाम से मशहूर वसीम ने आगे कहा, "'टी20 वर्ल्ड कप में अभी 5 से 6 महीने के समय है. मैं चाहूंगा कि दोनों टी-20 की टीम का हिस्सा हों और टी-20 वर्ल्ड कप जरूर खेलें. वर्तमान में दोनों खिलाड़ी इस समय भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने खेल से दिखाया है कि अभी उन दोनों के अंदर रनों की भूख बाकी है.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2024 T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल
वसीम ने आगे कहा कि, 'आपको अपनी टीम में भी अनुभव की जरूर होती है. रोहित और कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से टीम का संतुलन शानदार रहेगा.सारे यंग बच्चे आप इतने बड़े टूर्नामेंट में नहीं रख सकते हैं. आपको इनकी जरूरत होगी."
वहीं, इसी इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने भी अपनी राय रखी और कहा कि, "यकीनन दोनों को टी-20 का वर्ल्ड कप खेलना चाहिए और सबसे अहम बात ये है कि मैं रोहित को टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए देखना चाहता हूं. हां, हार्दिक ने टी-20 में कप्तानी की है लेकिन मैं चाहूंगा कि टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित ही टीम की कप्तानी करें".
गंभीर ने आगे कहा, "ये मत करना कि आप रोहित को सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही टीम में रख रहे हैं. रोहित कप्तान के तौर पर भारत के लिए एक्स फैक्टर है. उसने इस वर्ल्ड कप में अपनी बैटिंग और कप्तानी से करके दिखाया है. तो अगर आप रोहित को टी-20 टीम में रखते हैं तो उन्हें कप्तान के तौर पर ही खेलने दें". वहीं, गंभीर ने माना है कि कोहली को भी टी-20 का वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए."
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल खेला जाने वाला है. वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार के बाद ये कयास लगने लगे हैं कि रोहित और कोहली अब टी-20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे. हालांकि इसके बारे में दोनों ने अभी कुछ नहीं कहा है.