शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से कौन है बेहतर, वसीम अकरम ने दिया जवाब

Wasim Akram On Shubman Gill Vs Yashasvi Jaiswal, शुभमन गिल को जगह नहीं मिली, बल्कि यशस्वी जायसवाल अपनी जगह बना पाने में सफल रह ेहैं. हालांकि गिल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill Vs Yashasvi Jaiswal

Wasim Akram On Shubman Gill Vs Yashasvi Jaiswal : टी-20 वर्ल्ड कप की टीम (T20 World Cup 2024) में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली, बल्कि यशस्वी जायसवाल अपनी जगह बना पाने में सफल रह ेहैं. हालांकि गिल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. बता दे ंकि जायसवाल और गिल को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बात की है और गिल को सलाह भी दी है. वसीम ने दोनों खिलाड़ियों में कौन खिलाड़ी बेहतर है, इसको लेकर अपनी राय दी है. वहीं, गिल के टीम में चयन न होने पर भी रिएक्ट किया है. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू में वसीम ने इस बारे में बात की.

पूर्व दिग्गज ने कहा, "देखिए, जायसवाल भी एक बड़ा खिलाड़ी है. वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य है.  जायसवाल ओपनिंग में आपको 'लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन प्रदान करते हैं. और वह परफॉर्म भी कर रहा है. बात करें गिल की तो उनका परफॉर्मेंस इस आईपीएल में वैसा नहीं रहा है जैसा जायसवाल ने किया है. लेकिन यह होता है. खिलाड़ी के साथ ऐसा होता है. वह युवा है, फिर से टीम में वापसी करेगा. उसके बाद अभी काफी समय है, अपने खेल को और बड़ा बनाएगा. लेकिन हां टीम में जगह नहीं मिलना निराशाजनक है लेकिन आपको यहां से आगे बढ़ना होगा". 

वसीम अकरम ने आगे कहा, "देखिए भारत के पास विकल्प बहुत है. चयनकर्ताओं के लिए यह अच्छी बात है, आप देखिए विकेटकीपिंग में भी विकल्प हैं. कार्तिक भी रन बना रहा है, संजू और पंत टीम में हैं. यानी टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं जो अच्छी बात है. किसको रखे, किसको न रखें, चयनकर्ताओं के लिए यह अच्छी प्रॉब्लम है."

Advertisement

वसीम ने इसके अलावा शुभमन गिल को सलाह भी दी है और कहा है कि, "अब उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार खेलने होंगे और खूब सारे रन बनानें होंगे.अभी पार्टी से दूर रहे  और अपने खेल पर फोकस करें, रिटायरमेंट के बाद आप पार्टी करें जितनी मर्जी लेकिन अभी आपको घरेलू क्रिकेट खेलें और खूब रन बनाए. "

Advertisement

वसीम ने बातचीत में पृथ्वी शॉ को भी सलाह दी और कहा कि, "उनको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. अपने बेसिक पर ध्यान देना होगा. बाहर ज्यादा नहीं घूमना होगा .उनके हाल में क्रिकेट के मैदान पर जो भी घटना हुए हैं उसे छोड़कर आगे बढ़ना होगा और अपने बेसिक को लेकर काम करना होगा. उसके पास टैलेंट है और मुझे पूरा यकीन है कि वह टीम में जरूर वापसी करेगा".

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit | William Dalrymple की जुबानी, भारत की एशिया पर हुकूमत की कहानी