"उसका नाम नहीं लिया जाता लेकिन...", कोहली, शमी नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है World Cup में भारत का असली 'सुपरहीरो'

Wasim Akram on Rohit Sharma: भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 विकेट लेने में सफल रहे. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा सिर्फ पांचवीं बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 7 विकेट लिए हैं

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Wasim Akram on Indian team: यह खिलाड़ी भारत का असली सुपरहीरो

World Cup 2023: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semi Final)  को 70 रनों से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 विकेट लेने में सफल रहे. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा सिर्फ पांचवीं बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 7 विकेट लिए हैं. बता दें कि इस मैच में कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक भी लगाया और भारत को 397 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद शमी ने 7 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी. भारत की जीत के बाद वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय टीम पर बात की और सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की. इसके अलावा वसीम ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी लिया जो जिसने पूरे वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैच को बदलने का काम किया है. 

एस्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए वसीम ने कहा कि, "हम उस खिलाड़ी की ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं लेकिन वर्ल्ड कप में भारत जिस विजय रथ में सवार है उसका सारथी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित की बात नहीं हो रही है लेकिन मुझे लगता है कि जिस मानसिकता के साथ वह बल्लेबाजी कर रहा है उसने भारतीय टीम में फर्क पैदा कर दिया है."

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: "हम जानते थे कि हमें...", सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कप्तान रोहित ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

वसीम ने कहा कि, "उसने 100, 200 रन नहीं बनाए हैं लेकिन जिस अंदाज में उसने मैच के शुरूआत में बल्लेबाजी की और पॉवर प्ले में 80 से 90 रन की साझेदारी पहले विकेट की हो रही है. उसने भारत के लिए वर्ल्ड कप में बड़ा फर्क पैदा किया है".

"हम रोहित के बारे में कम बात कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया को जो सफलता इस वर्ल्ड कप में मिली है उसमें पूरा फर्क रोहित की बल्लेबाजी ने पैदा किया है, वह जिस तरह से पारी की शुरूआत करता है वह मैच को बदलने वाला रहता है. पॉवर प्ले में ही भारत के 70 से 80 रन बन जाते हैं, इसके बाद सारा दबाव भारत के दूसरे बल्लेबाजी के ऊपर से हट जाता है. देखिए उसने 29 गेंद पर 47 किए, 162.07 की स्ट्राइक रेट से, जिससे भारत 10 ओवर में 84 रन पर पहुंचा, रोहित की बल्लेबाजी ने जो मैच को बनाया है उससे न्यूजीलैंड की टीम बाहर नहीं निकल सकी. रोहित की जितनी भी तारीफ हो कम है."

बता दें कि रोहित ने 10 मैच में 550 रन बनाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 124.15 का रहा है. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित पांचवें बल्लेबाज हैं. भले ही रोहित के नाम सिर्फ एक शतक दर्ज है लेकिन उनकी बल्लेबाजी ही भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में 'टर्निंग प्वाइंट' रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Srinagar: Dal Lake के किनारे Sonu Nigam का Music Concert, NDTV Good Times पर सजेगी सुरों की महफिल