चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

Wasim Akram on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी 8 साल के बाद हो रही है. आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था. जिसे पाकिस्तान ने जीता था. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram Big Statement on Pakistan team

Wasim Akram on Pakistan: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को शानदार जीत मिली. पाकिस्तान की टीम 127 रन से जीतने में सफल रही. पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ की है. वसीम अकरम को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत से टीम के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जागेगा. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मुल्तान में पाकिस्तान की शानदार जीत देखना शानदार है. उन्हें घरेलू परिस्थितियों का भरपूर उपयोग करते हुए देखना अच्छा लगा. अगर यही जीत का फॉर्मूला है तो यह काम कर रहा है. मुझे यकीन है कि यह जीत न केवल टीम को बल्कि प्रशंसकों और पूरे देश को बहुत आत्मविश्वास देगी..जीत का आनंद लें." वसीम अकरम का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. 
 

 पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की है.  दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट मैच में साजिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 9 विकेट लेने में सफल रहे. साजिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.  बता दें कि 19 फऱवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. उससे पहले पाकिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में हैं. 

 चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी 8 साल के बाद हो रही है. आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था. जिसे पाकिस्तान ने जीता था. 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना
Topics mentioned in this article