Image credit- IANS

रोहित Vs तेंदुलकर 265 वनडे के बाद किसमें कितना है दम !

Image credit- BCCI

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अबतक 265 वनडे मैच खेल लिए हैं. रोहित ने इस दौरान 257 पारियों में बल्लेबाजी की है. 

Image credit- IANS

रोहित शर्मा

रोहित ने अबतक वनडे में कुल 10866 रन बना चुके हैं. 

Image credit-ANI

रोहित शर्मा

रोहित के नाम अबतक 265 वनडे मैच के बाद 31 शतक  दर्ज है. 

Image credit-ANI

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 57 अर्धशतक जमा चुके है. 

Image credit- BCCI

रोहित शर्मा

भारत के हिट मैन ने 265 वनडे के बाद 49.16 के औसत के साथ रन बनाए हैं. 

Image credit-Rohit Insta

रोहित शर्मा

इस दौरान रोहित का बेस्ट स्कोर 264 रन है. 

Image credit- IANS

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेलकर कुल 18426 रन बनाए हैं. 

Image credit- Sachin Insta

सचिन तेंदुलकर

 तेंदुलकर के करियर के पहले 265 वनडे मैच की बात की जाए तो मास्टर ब्लास्टर ने 9966 रन बनाए थे. 

Image credit- Sachin Insta

सचिन तेंदुलकर

265 वनडे मैच के दौरान सचिन ने 258 पारियां खेली थी.

Image credit- Sachin Insta

सचिन तेंदुलकर

265 वनडे मैच के बाद तेंदुलकर ने 50 अर्धशतक और 27 शतक लगाए थे. 

Image credit- Sachin Insta

सचिन तेंदुलकर

सचिन ने 265 वनडे मैच तक 42.22 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में सफलता हासिल की थी. 

Image credit-IANS

किसमें कितना है दम

265 वनडे मैच के बाद रोहित, सचिन से आगे हैं. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें