IND vs PAK: ''एक शब्द है पर्ची...', भारत के खिलाफ मैच से पहले वसीम अकरम ने ऐसा बयान देकर मचाई खलबली

Wasim Akram react on IND vs PAK match : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को होने वाला है, इस मैच से पहले भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Pakistan Match in Champions Trophy 2025

Wasim Akram on IND vs PAK match in Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड (PAK vs NZ)  से पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है, इस हार के साथ ही अब पाकिस्तान को अपने अगले मैच में भारत से हर हाल में जीतना होगा, जिसके बाद ही पाक टीम सेमीफाइन में जाने के बारे में सोच सकती है, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मैच खेला जाएगा. उस अहम मैच से पहले वसीम अकरम (Wasim Akram on Pakistan team) ने पाकिस्तान टीम को अहम सलाह दी है. 

वसीम ने माना है कि पाकिस्तान के लिए भारत को हराना मुश्किल होने वाला है. वैसे, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ मैच से पहले एक अहम सलाह भी दी है. 

वसीम अकरम ने टेन स्पोर्ट्स, पाकिस्तान के साथ बात करते हुए अपनी राय रखी और कहा कि, "अब पाकिस्तान को भारत को हराना है तो टीम के खिलाड़ियों को मेंटली खुद को फिट करना होगा" .

Advertisement

वसीम अकरम ने अपनी बात रखते हुए कहा, "पाकिस्तान पर अब दवाब आ गया है. जिस तरह से न्यूजीलैंड से हम एक तरफा मैच हारे हैं, उसे देखते हुए अब पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल होने वाला है .एक तो इस हार से बाहर निकलना है और फिर से टीम को एक जुट होकर खेलना है, भारत की टीम मुश्किल टीम है, दबाव अब पाकिस्तान के पास है, मेंटली, पाकिस्तान को अब खुद को इस बड़े मैच के लिए तैयार करना होगा. दो से तीन दिन के अंदर टीम को पुरानी बातें भुलकर खेलनी होगी". 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली पाकिस्तान को हार के बाद वसीम अकरम ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को लेकर आलोचना की है. अकरम ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, "देखिए, अगर आप चाहते हैं कि मैं पूरी ईमानदारी से कहूं, तो मैं ऐसा कर सकता हूं. हमारी संस्कृति में, हम ऐसा सोचते हैं कि ‘ये हमारे बच्चे हैं, आलोचना मत करो'. यह यहां बहुत सामान्य बात है. लेकिन मुझे लगता है कि ये हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. अगर उनसे बेहतर कोई होता, तो उनका चयन होता. हमारे यहां, हमारे पास एक लोकप्रिय शब्द है जिसे पर्ची कहा जाता है. इस स्तर पर, 'पर्ची' शब्द काम नहीं करता. पाकिस्तान के लोगों को यह समझाना बहुत मुश्किल है."

Advertisement

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को होने वाला है, इस मैच से पहले भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. भारत और बांग्लादेश के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar के बेटे Nishant Kumar के राजनीति में आने की अटकलों पर क्या बोले Tejashwi Yadav?
Topics mentioned in this article