Wasim Akram on Glenn Maxwell: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच (AFG vs AUS) में ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी. मैक्सवेल (Glenn Maxwell 200s) की इस पारी ने फैन्स को हैरान कर दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 91 रन पर गिर गए थे, उसके बाद मैक्सवेल ने एक ऐसी पारी खेली जिसे कभी नहीं भूलाया जा सकेगा. बता दें कि मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी को देखकर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) भी हैरान रह गए हैं. वसीम ने उनकी इस पारी को देखकर ऐलान कर दिया है कि मैक्सवेल वनडे में इस समय दुनिया के बसे बड़े बल्लेबाज हैं.
एस्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने अपनी बात रखी है . वसीम ने कहा, "ऐसी पारी मैंने अपनी लाइफ में नहीं देखी है, आज हमने देखा है कि एक बंदा आपको अकेले दम पर मुश्किल स्थिति से कैसे बाहर निकाल सकता है. कैसे मैच जीता सकता है. आपके अंदर जज्बा होना चाहिए. आप देखिए उसे देखि पैर में ऐंठन हो रही थी लेकिन इसके बाद भी उसने क्रीज पर डटकर गेंदबाजों का सामना किया और ऐतिहासिक जीत दिलाई. वह दर्द से गुजर रहा था लेकिन फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और देखिए क्या गजब की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. (मैक्सवेल को क्यों नहीं मिला रनर)
पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि "मैक्सवेल के अलावा आपको कप्तान पैट कमिंस की भी तारीफ करनी होगी. जब आपके सामने ऐसी स्थिति होती है तो फिर आपको कैसे स्थिति को संभालना है आप पैट कमिंस को देखकर समझ सकते हैं. उसने 68 गेंद का सामना किया और 12 रन की नाबाद पारी खेली, कमिंस की यह पारी भी किसी ऐतिहासिक पारी से कम नहीं है. कमिंस क्रीज पर खड़े होकर लगातार सिंगल लेकर स्ट्राइक मैक्सवेल को दे रहे थे. पैट कमिंस की तारीफ यहां बनती है".
वसीम ने इसके अलावा एक बड़ा ऐलान भी कर दिया. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि, "देखिए मैक्सवेल ने जो पारी खेली है वह हैरान करने वाला है. ऐसी पारी खेलकर उसने दिखा दिया है कि वह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे का सबसे बड़ा खिलाड़ी है. अविश्वसनीय..अद्भुत और अकल्पनीय."
पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि, "मैंने 28 साल तक किकेट खेली, और 20 साल से काम कर रहा हूं, मैंने इससे पहले ऐसी करिश्माई पारी नहीं देखी थी. यह कमाल का है, यादगार है.."