AUS vs AFG: जायसवाल के अलावा यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का फ्यूचर स्टार, वसीम अकरम ने बताया

Wasim Akram on Future Star of Afghanistan, यशस्वी जायसवाल को विश्व क्रिकेट का फ्यूचर स्टार माना जाता है. लेकिन अब वसीम अकरम ने एक और खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का अगला सुपरस्टार मान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wasim Akram on AUS vs AFG:

Wasim Akram on Future Star of  World Cricket: वर्तमान क्रिकेट में इस समय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को फ्यूचर स्टार माना जाता है. सभी दिग्गजों ने इसपर मुहर लगाई है. अब वसीम अकरम (Wasim Akram on Sediqullah Atal) ने एक और खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसके खेल को देखकर उन्होंने भविष्यवाणी की है. पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने अफगानिस्तान के सिद्दिकउल्लाह अटल को भविष्य का सितारा करार दिया है. सिद्दिकउल्लाह अटल (Sediqullah Atal) को लेकर बात करते हुए वसीम ने कहा कि, 'मैंने उसे खेलते हुए  कभी नहीं देखा था लेकिन उसने अपने खेल से प्रभावित किया है". बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में Sediqullah Atal ने शानदार 85 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में  सिद्दिकउल्लाह अटल ने 95 गेंद का सामना किया, पारी में इस बैटर ने 6 चौके और तीन छक्के लगाने में सफलता हासिल की.

'स्विंग ऑफ सुल्तान' के नाम से विख्यात वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आगे ये भी कहा कि, "सिद्दिकउल्लाह अटल को देखकर लगता है कि वो भविष्य के सितारे हैं. अफगानिस्तान के फ्यूचर स्टार हैं. उसने बेहद ही कमाल की बल्लेबाजी की. उसने अपनी पारी के दौरान रन रेट को गिरने नहीं दिया. उसकी पारी मैंने देखी, उसने काफी प्रभावित किया है. "

वहीं, मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओर में 273 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तेज अंदाज में बल्लेबाजी की और 12. 5 ओवर में 109 रन जोड़ दिए लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया को ओपनर ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 40 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच के रद्द होने से ऑस्ट्र्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. 

अबतक भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है, वहीं, सेमीफाइनल की रेस में साउथ अफ्रीकी टीम भी बनी हुई है. आज यानी 1 मार्च को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला है. इस मैच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि वह चौथी टीम कौन होगी जो सेमीफाइनल खेलेगी. 

Featured Video Of The Day
UP के कई जिलों में मीट कारोबारियों पर Income Tax की Raid | Breaking News