'अपनी बीवी से लड़ाई...', बाबर आजम के धीमी बल्लेबाजी की वसीम अकरम ने भी उड़ाई खिल्ली, VIDEO

Wasim Akram 'Yaar Mein Tey Srf Gall Hi Keeti Si': पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी पर हैरतअंगेज जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram

Wasim Akram 'Yaar Mein Tey Srf Gall Hi Keeti Si': आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन मुकाबला 19 फरवरी 2025 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया. जहां पाकिस्तानी टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान बाबर आजम ने काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की. जिसकी वजह से हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है. स्टार बल्लेबाज के धीमी बल्लेबाजी पर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी अपना विचार साझा किया है. मैच के बाद जब बाबर के बल्लेबाजी के बारे में एंकर ने वसीम से सवाल किया, 'वसीम बाबर आजम ने आज वो किया जिसकी चर्चा आपने प्री मैच में किया था. बाबर आजम को चाहिए कि वो बिल्कुल भी रनरेट की फिकर नहीं करें और अपने मन मुताबिक खेल खेलें.'

सवाल के जवाब में पाक दिग्गज ने एक जोक साझा करते हुए कहा, 'एक बंदा अपनी बीवी से लड़ाई के बाद नाराज होकर घर से बाहर निकल जाता है और गुस्से में कहता है कि मैं मर ही जावां. वह मर जाता है. ऊपर जाने के बाद वह कहता है यार मैंने तो बस बात की थी. आपने तो सिरियसली ले लिया.'

उदाहरण के बाद मुद्दे पर आते हुए वसीम कहते हैं, 'मैंने भी बस गल्ल ही की थी. बाबर आजम के खिलाफ... उसने तो सिरियसली ले लिया. बंदा गल्ल भी नहीं कर सकता.'

न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में काफी धीमे नजर आए बाबर 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए बाबर आजम काफी धीमे नजर आए थे. टीम के लिए उन्होंने कुल 90 गेंदों का सामना किया. इस बीच 71.11 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाने में कामयाब हुए थे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला. अर्धशतक से पहले उन्होंने काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की थी.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: बल्ले से नहीं तो विराट कोहली ने यहां कर दिया कमाल, मेगा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में Codeine Cough Syrup के खिलाफ Samajwadi Party का प्रदर्शन | CM Yogi ने लिया बड़ा एक्शन
Topics mentioned in this article