विवियन रिचर्ड्स के बाद यह भारतीय खिलाड़ी था दुनिया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया

Wasim Akram on dangerous batsman in the era of 80s, वसीम अकरम ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो रिचर्ड्स के बाद दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram react on Dilip Vengsarkar 

Wasim Akram big Statement on Dilip Vengsarkar : 70s-80s के दशक में विवियन रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर दो ऐसा नाम थे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को हैरान कर दिया था. एक ओर विवियन रिचर्ड्स को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता था तो वहीं दूसरी ओर सुनील गावस्कर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था. दोनों बल्लेबाजों ने 80s और 90s के दशक में राज किया है. वहीं, इन दो बल्लेबाजों के अलावा एक ओर ऐसा भारतीय बल्लेबाज था जिसने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया को चौंका कर रख दिया था लेकिन उस बल्लेबाज की बात वर्तमान में कम होती है. 

लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसने 80s के दशक में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दो महान बल्लेबाजों के बीच अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की थी. टेन स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वसीम अकरम ने उस बल्लेबाज को याद किया है और उस बल्लेबाज की तुलना आजके रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से की है. 

वसीम ने 80s के दशक को याद किया और कहा कि, "उस जमाने में दिलीप वेंगसरकर एक ऐसे बल्लेबाज थे जो मुझे काफी पसंद थे. उनकी बल्लेबाजी धमाकेदार थी. गेंदबाज उनके खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर एक चुनौती समझते थे. मैंने दिलीप भाई के साथ खेला है. वह कितने साहसी क्रिकेटर थे. शायद लॉर्ड्स में तीन टेस्ट शतक लगाने वाले कुछ बल्लेबाजों में से एक."

Advertisement

बता दें कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर तीन शतक लगाने वाले दिलीप वेंगसरकर भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं. दिलीप वेंगसरकर ने सबसे पहले लॉर्ड्स में 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाया था और 103 रन बनाए थे, इसके बाद 1982 में 157 रन की पारी खेली थी. वहीं, वेंगसरकर ने तीसरा शतक 1986 में जमाया था और नाबाद 126 रन बनाए थे. 

Advertisement

वेंगसरकर के करियर की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए 116 मैच खेले और कुल 6868 रन बनाने में सफल रहे. वेंगसरकर ने टेस्ट में 17 शतक और 35 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की. वहीं, 129 वनडे में 3508 रन बनाए. वनडे में वेंगसरकर ने एक शतक और 23 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की. .

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING | Pakistan में हुई गोलीबारी में आतंकी Hafiz Saeed की मौत की खबर - सूत्र