'इन बेवकूफों की', मोहसिन नकवी के चुने गए टीम से नाखुश हैं वसीम अकरम? दिग्गज ने खोले सारे राज

Wasim Akram Calls Out 'Fake News' On Champions Trophy 2025: वसीम अकरम ने मोहसिन नकवी के खिलाफ फैलाए जा रहे अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है नकवी के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Wasim Akram

Wasim Akram Calls Out 'Fake News' On Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होने वाला है. आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान भी हो चुका है. पाकिस्तान ने सबसे आखिर में अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस का दौर शुरू हो गया है. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर चुनी गई स्क्वाड से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भड़ास निकाली है. मगर यहां कुछ अफवाहें भी सामने आई हैं. जिसके बाद पाकिस्तान के महान पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपना विचार साझा किया है. 

वायरल हो रही खबरों में बताया जा रहा है कि वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी की आलोचना करते हुए उनके नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं. यही नहीं अकरम के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि वह चुनी गई टीम से असंतुष्ट हैं. जिसकी वजह से उन्होंने आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की हार की भविष्यवाणी कर है. 

हालांकि, इन अफवाहों पर अब खुद वसीम अकरम ने लगाम लगाने का फैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मोहसिन नकवी के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. बस बहुत हो गया. झूठ बोलना बंद करो और इन बेवकूफों की बातों पर विश्वास मत करो.'

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम 

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत की तरफ से इन 5 बल्लेबाजों ने इग्लैंड के खिलाफ ODI में खेली है सबसे बड़ी पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur Violence: एक ट्रक भरके पत्थर बरामद... क्या पहले से थी हिंसा की तैयारी?| Aurangzeb Tomb | NDTV
Topics mentioned in this article