Washington Sundar: लॉर्ड्स में अति सुंदर.. वाशिंगटन सुंदर का महारिकॉर्ड, ऐसा कारनामा कर रचा इतिहास

Washington Sundar record In Test: वाशिंगटन सुदंर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 4 विकेट लेने का कमाल किया. ऐसा कर सुदंर ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इतिहास दोहरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Washington Sundar का ऐतिहासिक कारनामा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वाशिंगटन सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.
  • सुंदर भारत के 23वें गेंदबाज बने जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार से अधिक रन और सौ से ज्यादा विकेट लिए हैं.
  • वह पांचवें भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर पारी में चार या अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Washington Sundar record In Lord's: वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. सुदंर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 4 विकेट लेने का कमाल किया. ऐसा कर सुदंर ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इतिहास दोहरा दिया. सुदंर भारत के लिए 1,000+ इंटरनेशनल रन और 100+ विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं, पांचवें भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने लॉर्ड्स में पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है. उनसे पहले ऐसा कारनामा  बिशन सिंह बेदी, भगवत चंद्रशेखर, वीनू माकंड और एस. वेंकटराघवन ने किया था. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान सुदंर ने 12.1 ओवर में 22 रन देकर चार लिए जिसके कारण इंग्लैंड की टीम 193 रन बनाकर आउट हो गई. 

भारत के लिए 1,000+ इंटरनेशनल रन और 100+ विकेट लेने वाले 23 गेंदबाज, वाशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास

  1. वीनू मांकड़
  2. -मदन लाल.
  3. - करसन घावरी.
  4. - कपिल देव
  5. - रोजर बिन्नी.
  6. -रवि शास्त्री.
  7. -मनोज प्रभाकर.
  8. -सचिन तेंदुलकर.
  9. -अनिल कुंबले.
  10. -जवागल श्रीनाथ.
  11. - सौरव गांगुली.
  12. -हरभजन सिंह.
  13. -अजित अगरकर.
  14. - वीरेंद्र सहवाग.
  15. - जहीर खान.
  16. -युवराज सिंह.
  17. -इरफ़ान पठान.
  18. -रविन्द्र जड़ेजा.
  19. -रविचंद्रन अश्विन.
  20. -भुवनेश्वर कुमार.
  21. -अक्षर पटेल.
  22. -हार्दिक पंड्या.
  23. - वाशिंगटन सुंदर

इसके साथ-साथ सुंदर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर

  1. 956 - अनिल कुंबले
  2. 765 - रवि अश्विन
  3. 711 - हरभजन सिंह
  4. 611 - रवीन्द्र जड़ेजा
  5. 306-कुलदीप यादव
  6. 280 - रवि शास्त्री
  7. 273 - बिशन बेदी
  8. 245 - बी चन्द्रशेखर
  9. 217- युजवेंद्र चहल
  10. 201 - सचिन तेंदुलकर
  11. 198 - अक्षर पटेल
  12. 189 - इरापल्ली प्रसन्ना
  13. 162 - वीनू मांकड़
  14. 161 - एस वेंकटराघवन
  15. 156-अमित मिश्रा
  16. 156 - वेंकटपति राजू
  17. 154 - मनिंदर सिंह
  18. 149-सुबाष गुप्ते
  19. 148 - युवराज सिंह
  20. 144-प्रज्ञान ओझा
  21. 136 - दिलीप दोशी
  22. 136 - वीरेंद्र सहवाग
  23. 110-सुनील जोशी
  24. 110-शिवलाल यादव
  25. 100 - वाशिंगटन सुंदर*

SENA टेस्ट में किसी भारतीय स्पिनर की ओर से सबसे कम रन (कम से कम 4 विकेट लेकर) (Least runs Conceded by an Indian Spinner at SENA Tests (by picking atleast 4 wickets)

4/10 - हरभजन सिंह, डरबन (2010)
4/22 - लॉर्ड्स (2025) में वाशिंगटन सुंदर
4/26 - मनिंदर सिंह, लीड्स (1986)
4/30 - बी चंद्रशेखर, सिडनी (1978)
5/32 - इरापल्ली प्रसन्ना, वेलिंगटन (1968)

Advertisement

SENA टेस्ट में किसी भारतीय स्पिनर की ओर से किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (पिछले 10 सालों में)

5/99 - कुलदीप यादव, सिडनी (2019)
4/22 - वाशिंगटन सुंदर, लॉर्ड्स  (2025)*
4/55 - रवि अश्विन, एडिलेड (2020)
4/62 - रवि अश्विन, बर्मिंघम (2018)
4/62 - आर जडेजा, सिडनी (2021)

Advertisement

अब लॉर्ड्स का किंग बनने की ओर बढ़ाना होगा कदम

NDTV के बोरिया मजूमदार ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "अब वाशिंगटन सुदंर ने भारत के लिए मैच खोल दिया. उसने जो गेंदबाजी की कमाल की थी. जो रूट और जेमी स्मिथ को आउट करना, उसने मैच को बदल कर रख दिया. लेकिन इसके बाद हमने 4 विकेट खो दिए हैं. वाशिंगटन सुदंर  का काम अभी खत्म नहीं हुआ है. अब उन्हें बैटिंग से भी कमाल करना होगा. सुदंर को अब बल्लेबाजी से कमाल करना होगा. वाशिंगटन सुंदर यदि बैटिंग से भी कमाल करते हैं तो यह टेस्ट मैच उनके लिए काफी यादगार हो जाएगा. लेकिन अब मैच रोमांचक हो गया है. और दोनों टीम जीत की दावेदार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Shubhanshu Shukla की घर वापसी शुरू, Space Station से अलग हुआ Dragon Capsule
Topics mentioned in this article