Ind vs Eng: वाशिंगटन सुंदर ने की ऐसी हरकत, बेयरस्टो पर चिल्ला उठे, अंपायर ने रोका..देखें Video

IND vs ENG 1st T20I: वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) मैदान पर काफी शांत नजर आते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो काफी आक्रमक अंदाज में इंग्लैंड बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ कहा-सुनी करते दिखे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वाशिंगटन सुंदर और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई कहासुनी

IND vs ENG 1st T20I: वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) मैदान पर काफी शांत नजर आते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो काफी आक्रमक अंदाज में इंग्लैंड बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ कहा-सुनी करते दिखे. दरअसल इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर डेलिड मलान बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं, नॉन स्ट्राइक पर बेयरस्टो खड़े थे. मलान ने वाशिंगटन की गेंद पर सीधा शॉट खेला जो हवा में गेंदबाज के पास जा रही थी, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर बेयरस्टो रन लेने के लिए आगे बढ़े जिससे वो गेंदबाज से टकरा गए और सुंदर कैच करने में विफल रह गए. जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने आपा खो दिया और गुस्से से बेयरस्टो की ओर देखकर भड़कने लगे.

IND vs ENG: विराट हुए '0' पर आउट, तो उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को संदेश देते हुए किया ट्रोल, 'हेलमेट लगाकर भी..'

सुंदर का मानना था कि बेयरस्टो ने जानबूझकर ऐसा किया जिससे कैच न हो सके, लेकिन अंपायर ने इसमें बेयरस्टो की गलती नहीं मानी. दूसरी ओर सुंदर कुछ अपशब्द भी बेयरस्टो को कहते दिखे, जिसके बाद बल्लेबाज भी इसका जवाब देने लगे. जब मामला ज्यादा बढ़ा तो अंपायर बीच में आए और दोनों के बहस को शांत किया. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने गेंदबाज से गुस्से को शांत करने के लिए उनसे बात की. 

Advertisement

बता दें कि पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. जोफ्रा ऑर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 124 रन बनाए थे जिसे इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर आसानी के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 14 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी-20 में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से विफल रहे. कोहली भी बिना रन बनाए आउट हुए थे. 

Advertisement

Ind vs Eng: केएल राहुल ने की जबरदस्त फील्डिंग, हवा में उड़कर बचाया छक्का, हैरत में पड़ गया बल्लेबाज..देखें Video

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर सौरव गांगुली के अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गांगुली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. पहले टी-20 में हार के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश है. रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. रोहित को पहले टी-20 में रेस्ट दिया गया था. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने बताए पढ़ाई करने के फायदे