टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया जाते ही मेजबानों से होगा सामना, देखिए टीम इंडिया का शेड्यूल

इससे पहले भारतीय टीम को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सारीज खेलनी है. विश्वकप के लिए शेड्यूल पहले ही आ चुका है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टी20 वर्ल्डकप में देखिए भारतीय टीम का शेड्यूल
नई दिल्ली:

एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ हारकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही. अब भारत की टीम की निगाहें घरेलू टी20 सीरीज के बाद सीधे अक्तूबर में होने वाले विश्वकप पर टिकीं हैं. 

टी20 विश्वकप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को दो वॉर्म अप मैच भी खेलने हैं.  T20 WC 2022 से पहले भारत के वार्म अप मैच इस प्रकार हैं : 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर
19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ

हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सारीज खेलनी है. विश्वकप के लिए शेड्यूल पहले ही आ चुका है. टी20 विश्व कप 2022 (T20 World cup 2022)के सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 1 में अभी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम है. वहीं ग्रुप- 2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश है. 

इन 8 टीमों के अलावा 4 और टीमें पहले दौर के नतीजे के बाद सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी. सुपर-12 राउंड के मैच 6 नवंबर को खत्म होंगे. भारत के सभी मुकाबले मेलबर्न, सिडनी, पर्थ और एडिलेड में खेले जाएंगे. भारतीय टीम सुपर 12 तक ब्रिसबेन में कोई मैच नहीं खेलेगी. 

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: Mokama Firing Case में Gangster Sonu गिरफ्तार, Anant Singh का करीबी भी दबोचा गया
Topics mentioned in this article