हैरिस रऊफ पर दिए बयान से पलटे वहाब रियाज, बताई वास्तविक वजह कि क्यों दिया पेसर को अनापत्ति प्रमाण-पत्र

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलया दौरे से बाहर होने के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की काफी आलोचना की थी,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तान के पूर्व वेसर और फिलहाल चीफ सेलेक्टर वहान रियाज
कराची:

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलया दौरे से बाहर होने के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की काफी आलोचना की थी, लेकिन अब उन्होंने वहां ‘बिग बैश लीग' में खेलने के लिए उन्हें एनओसी (अनापत्ति पत्र) प्रदान करने के फैसले का बचाव किया. वहाब ने पिछले महीने पाकिस्तान की टेस्ट टीम की घोषणा के वक्त हारिस की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों के लिए चयन के खुद को उपलब्ध नहीं कराया था.

जानें कौन हैं 20 साल की काशवी, जिन्होंने WPL Auction में मिले पैसे से सभी को सन्न कर दिया

WPL में वृंदा पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ कर, जानें किस बात ने दिला दिए करोड़ों

लेकिन शनिवार को मीडिया से बात करते हुए वहाब ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस एनओसी का इंतजाम किया है, ताकि हारिस न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज के लिए फॉर्म में बरकरार रहें. वहाब ने कहा, ‘अब से न्यूजीलैंड श्रृंखला तक डेढ़ महीने का अंतर है और इस दौरान हारिस कोई क्रिकेट नहीं खेल रहा है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ बिग बैश का उसका अनुबंध केवल पांच मैच का ही है.'

उन्होंने कहा, ‘डेढ़ महीने तक कोई क्रिकेट नहीं होगा और वह एक तेज गेंदबाज है तो उसकी लय बनी रहे, यह सुनिश्चित करना होगा. इसलिये हमने उन्हें एनओसी दी है, जो सात से 28 दिसंबर तक है. इसमें बिग बैश लीग के पांच मैच कवर हो जायेंगे ताकि वह पाकिस्तानी टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो सके. एनओसी देने के पीछे का कारण यही है.' वहाब ने इस तरह अपने पिछले बयान से ‘यूटर्न' (पलटना) लिया जिसमें उन्होंने हारिस की आस्ट्रेलिया दौरे से हटने के लिए आलोचना की थी.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार