T20 में धमाका, वहाब रियाज ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने

Wahab Riaz Record in T20: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज  ने (Wahab Riaz) पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. रियाज ने वो कमाल किया जिसे जानकर क्रिकेट फैन्स भी हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Wahab Riaz का टी-20 में जोरदार धमाका

Wahab Riaz Record in T20: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज  ने (Wahab Riaz) पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है. रियाज ने वो कमाल किया जिसे जानकर क्रिकेट फैन्स भी हैरान है. दरअसल, वहाब रियाज  टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट (400 Wicket in T20 Cricket)  लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि टी 20 क्रिकेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 614 विकेट टी-20 में लिए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं जिनके नाम 496 विकेट दर्ज है. इसके अलावा नंबर 3 पर सुनील नरेन हैं जिन्होंने अबतक टी-20 में 474 विकेट लिए हैं. इसके अलावा इमरान ताहिर ने टी-20 क्रिकेट में 466 विकेट लेने का कमाल किया है. 

पांचवें नंबर पर शाकिब अल हसन हैं जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 436 विकेट दर्ज है. वहीं, अब छठे नंबर पर पाकिस्तान के वहाब रियाज हैं जिनके नाम अब कुल 401 टी-20 विकेट दर्ज हो गए हैं. 

Advertisement

एक और जहां Wahab Riaz  टी-20 में 400 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं तो वहीं ऐसा कमाल करने वाले वो दुनिया के केवल दूसरे तेज गेंदबाज बने हैं. ब्रावो के अलावा इस लिस्ट में अब वहाब का नाम भी दर्ज हो गया है. 

Advertisement

बता दें कि वहाब रियाज  ने यह कारनामा शुक्रवार को जहूर अदम चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (BPL 2023) में किया. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वहाब खुलना टाइगर्स की ओर से खेल रहे हैं. शुक्रवार को खुलना टाइगर्स  के लिए खेलते हुए वहाब ने   चटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए और इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रहे. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

ICC हुआ जामताड़ा जैसे ऑनलाइन फिशिंग स्कैम का शिकार, हुआ करोड़ों का नुकसान: Report

Ind vs Nz 2nd ODI: जाफर ने बताया कि वनडे में किस समय सूर्यकुमार यादव का बैटिंग के लिए आना है एकदम मुफीद

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Changur Baba: 'सारे हिंदुओं का हिसाब किया जाएगा', छांगुर का कच्चा चिट्ठा | Manogya Loiwal