Haris Rauf: "उसे एक दिन में...", हारिस रऊफ पर एक्शन में पीसीबी, लग सकता है बड़ा झटका

PCB in Action Mood on Haris Rauf: रऊफ उन छह खिलाड़ियों में से है जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 40 लाख पाकिस्तानी रूपये से अधिक मासिक वेतन वाला ‘बी श्रेणी’ का अनुबंध दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PCB in Action Mood on Haris Rauf

PCB in Action Mood on Haris Rauf: आस्ट्रेलिया में अगले महीने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने से इनकार करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf Denied to play test against australia) को केंद्रीय अनुबंध में नीचे के ग्रेड में खिसकाया जा सकता है और बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति देने से भी मना किया जा सकता है. रऊफ उन छह खिलाड़ियों में से है जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 40 लाख पाकिस्तानी रूपये से अधिक मासिक वेतन वाला ‘बी श्रेणी' का अनुबंध दिया गया है. शीर्ष ए श्रेणी में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी हैं.

एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB Angry on Haris Rauf) के कुछ आला अधिकारी हारिस के रवैये से खफा हैं. उन्हें लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद से भी नाराजगी है जिन्होंने हारिस का समर्थन किया है. पाकिस्तान के नये मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज (Wahab Riaz Angry on Haris Rauf) ने सोमवार को हारिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा ,‘‘ मैने और पाकिस्तान टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने उससे तफ्सील से बात की और बताया कि कप्तान और कोच दोनों चाहते हैं कि वह आस्ट्रेलिया में खेले. हमने उसे आश्वासन भी दिया कि उसे एक दिन में 10.12 ओवर से अधिक नहीं डालने होंगे.''

उन्होने कहा ,‘‘हमने टीम फिजियो और ट्रेनर से भी बात की और उन्होंने बताया कि हफीज को फिटनेस की समस्या नहीं है और उसे आस्ट्रेलिया में कोई दिक्कत नहीं होगी.'' एक सूत्र ने कहा ,‘‘ ऐसी चर्चा है कि अगर हारिस का फोकस सिर्फ सफेद गेंद के क्रिकेट पर है तो उसे दिये गए केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा की जायेगी क्योंकि वह बी श्रेणी में है और उसे 40 लाख रूपये महीना , मैच फीस , बोनस और आईसीसी राजस्व में पीसीबी के हिस्से का अंश भी मिलता है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ शीर्ष दो श्रेणियों के खिलाड़ियों को सभी प्रारूप खेलने होते हैं. उसके नहीं खेलने पर बिग बैश लीग खेलने के लिये एनओसी भी रोकी जा सकती है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Japan पहुंचा India का Delegation, खोली Pakistan के आतंक की पोल | Pahalgam Attack
Topics mentioned in this article