राहुल द्रविड़ कोच बने रहने के इच्छुक नहीं, अब यह पूर्व दिग्गज बन सकता है टीम इंडिया का अगला कोच

VVS Laxman team India: रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने के मुड में नहीं हैं. वहीं बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को अगले कोच के तौर पर देख रहा है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राहुल द्रविड़ के बाद लक्ष्मण बन सकते हैं भारतीय टीम के कोच

VVS Laxman: वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर कोच (Team India Coach) कार्यकाल समाप्त हो गया है. अब उनकी जगह टीम इंडिया के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman team India New Coach) निभा सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने के मुड में नहीं हैं. वहीं बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण को अगले कोच के तौर पर देख रहा है. NDTV के सूत्रों के अनुसार वीवीएस लक्ष्मण से बीसीसीआई इस बारे में बात कर रही है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए लक्ष्मण को भारतीय टीम के कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का दो साल का कॉन्ट्रेक्ट वनडे विश्वकप के बाद खत्म हो गया है. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2024 T20 World Cup खेलना चाहिए या नहीं? वसीम अकरम के जवाब ने मचाई हलचल

Advertisement

द्रविड़ की कोचिंग में भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था. हालांकि भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा भारतीय टीम पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचने में सफल रही थी.

Advertisement

द्रविड़ की कोचिग में भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद राहुल ने अपने कोच के तौर पर भविष्य को लेकर बात की थी और कहा था कि, "मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है, मैं अभी खेल खेलकर आया हूं. मेरे पास इस बारे में सोचने का समय नहीं था और इस पर विचार करने का भी समय नहीं था. हां, जब मुझे ऐसा करने का समय मिलेगा तो मैं ऐसा करूंगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Srinagar Airport के पास Drone Attack की कोशिश, देखें वीडियो
Topics mentioned in this article