अगर यह कहा जाए कि स्टायलिश हैदराबादी और महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (vvs Laxman) समाज के हर तबगे और जमीन से जुड़ी बातों पर बारीक नजर रखते हैं. और यह पहलू उनके किए जाने वाले ट्वीटों से देखा और समझा जा सकता है. यह पिछले कई सालों से चला आ रहा लंबा सिलसिला. और अब इसी कड़ी में वीवीएस लक्ष्मण ने राजस्थान की आशा कंडारा की भावना को नमन किया है. बता दें कि आशा कंडारा एक सफायी कर्मचारी की नौकरी से आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) में छलांग लगायी है और वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आम से लेकर खास तक आशा कंडारा के बारे में चर्चा कर रहे हैं और उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. वीवीएस ने किए ट्वीट "प्रेरणा" हेडिंग देते हुए लिखा, "आशा कंडारा ने अकेले दो बच्चों की परवरिश की. जोधपुर म्युंसिपल कॉर्पोरेशन में सफायी कर्मचारी की नौकरी की और अब उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की है. आशा अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात होंगी. मैं उनकी अदम्य साहस के नमन करता हूं." वीवीएस चुन-चुन कर ऐसी सामाजिक घटनाओं का उल्लेख गाहे-बेगाहे अपने ट्विटर से करते रहते हैं, जो लक्ष्मण की सोच और विचारधारा को बताता है. लक्ष्मण के इस ट्वीट पर फैंस ने भी जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज कल से, जानिए A to Z अपने मन के जवाब
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.