फैन्स को नए साल का तोहफा, इस टूर्नामेंट में खेलेंगे सहवाग, युवराज और हरभजन, जानें पूरी डिटेल्स

नए साल में जलवा बिखेरने के तैयार सहवाग, युवराज और हरभजन, यहां बिखरेंगे चमक

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन और सहवाग
नई दिल्ली:

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) उन कई पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जो 20 जनवरी से ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends Cricket League) में इंडिया महाराजा टीम की तरफ से खेलेंगे. एलएलसी संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है जिसमें तीन टीम भाग लेंगी. दो अन्य टीम एशिया और शेष विश्व की हैं. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री इस लीग के आयुक्त हैं.

सहवाग, युवराज और हरभजन के अलावा इंडिया महाराजा टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं.

NZ vs BAN: बांग्लादेश ने लिया अबतक का सबसे बेवकूफाना रिव्यू, Video देखकर आप भी हंस पड़ेंगे

एशिया लायन्स नाम की एशियाई टीम में पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं.

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी एशियाई टीम का हिस्सा होंगे, जबकि तीसरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की जानी बाकी है. 

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Dewas में 11 महीने तक Fridge में पड़ी रही महिला की लाश
Topics mentioned in this article