IPL 2021: केकेआऱ और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन और मॉर्गेन (Ashwin vs Morgan) के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद कार्तिक ने खुलासा किया कि, राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंकी और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई, अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया था, जिसके बाद मॉर्गेन ने अश्विन से बात की और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था और उसको लेकर ही अश्विन से इस बारे में बात की थी. अश्विन और मॉर्गेन के बीच हुई तकरार को लेकर अब वीरेंद्र सहवाग (Virendra Seheag) ने अपनी ही अंदाज में रिएक्ट किया है. सहवाग द्वारा किया गया ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. मॉर्गेन के खेल भावना वाली बात को लेकर सहवाग ने तंज कसा और मजेदार ट्वीट किया है. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, '14 जुलाई, 2019 को जब अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से गेंद लगकर बाजी मारी थी, तो मोर्गन को तो लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ जाना चाहिए था और विश्व कप ट्रॉफी रखने से इनकार कर देने चाहिए थे और न्यूजीलैंड को जीत दे देनी थी. है ना ? बड़े आए, 'खेल भावना दिखाने' वाले'
बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप फाइनल मैच सुपर ओवर में भी टाई हो गया था जिसके बाद इंग्लैंड ने बाउंड्री काउंट नियम पर मैच जीत लिया और पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. उस मैच में एक ऐसी घटना घटी थी जिसने विवाद ले लिया था. दरअसल रन लेने के क्रम में कीवी टीम के फील्डर के द्वारा फेंका गया थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लग गई थी और गेंद बाउंड्री लाइन को पार कर गई थी. बस उसी बात को लेकर सहवाग ने तंज कसा और कहा है कि यदि मॉर्गेन खेल भावना के बारे में भाषण दे रहे हैं तो उन्हें तो उस मैच में न्यूजीलैंड को ही जीत देनी थी.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में T20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया, लेकिन इस बल्लेबाज़ पर अब नहीं रहा मुंबई इंडियन्स को भरोसा
केएल राहुल हो जाते आउट, लेकिन रोहित ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, पंजाब के कप्तान ने भी जताया आभार- Video
IPL 2021: बिग मैन पोलार्ड का धमाका, T20 में बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
IPL 2021: पंत ने अनजाने में चला दिया दिनेश कार्तिक पर बल्ला, बाल-बाल बचे, तुरंत मांगी माफी, देखें Video
मैच के बात करें तो केकेआर और दिल्ली के बीच मैच में कोलकाता को 3 विकेट से जीत मिली थी. केकेआर के सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए थे और 10 गेंद पर 21 रन बनाकर मैच का पासा ही पलट दिया था. नरेन ने अपनी 21 रन की तूफानी पारी में 1 चौके और 2 छक्के जड़े थे और मैच का रूख ही बदल दिया था.
VIDEO: IPL 2021: बिंदास क्रिकेट : कोलकाता ने भी किया कमाल