वीरेंद्र सहवाग इस खिलाड़ी को बनाना चाहते हैं CSK का कप्तान, धोनी से की तुलना

टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सुझाया है. उनकी लगता है कि गायकवाड़ धोनी की ही तरह काबिल एवं शांत दिमाग के खिलाड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग
मुंबई:

आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए किसी भयावह सपने की तरह साबित हो रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. आगामी सीजन में सीएसके की अगुवाई कौन करेगा यह भी एक बड़ा सवाल है. दरअसल टीम ने मौजूदा सीजन के लिए पहले पहल ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को अपना कप्तान नियुक्त किया. लेकिन जडेजा की अगुवाई में लगातार टीम के गिरते प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर धोनी के हाथ में टीम की कमान दे दी गई. 

एमएस धोनी की मौजूदा उम्र 40 साल है. आगामी सात जुलाई को वह 41 साल के हो जाएंगे. ऐसे में शायद ही वह अगले सीजन में बतौर खिलाड़ी मैदान में उतर पाएं. आईपीएल के 16वें सीजन में टीम की अगुवाई कौन करेगा यह बहुत बड़ा सवाल है. सीएसके की फंसी इस गुत्थी के बीच देश के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सलाह दी है. उन्होंने सीएसके की टीम को सलाह देते हुए कहा है कि धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को चुना जा सकता है.

अंबाती रायडू ने पोस्ट करते हुए बताया, उनका मौजूदा IPL सीजन आखिरी सीजन होगा, फिर पोस्ट किया डिलीट

यही नहीं सहवाग ने गायकवाड़ की तुलना भी धोनी से की है. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे, और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था. मौजूदा समय में भी वह सीएसके के लिए सर्वोच्च स्कोरर हैं. उन्होंने टीम के लिए अबतक 12 मैच खेलते हुए 12 पारियों में 26.08 की एवरेज से 313 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. 

सहवाग ने ऋतुराज के बारे में क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, 'वह महाराष्ट्र की टीम का अगुवाई करता है. वह शांत चित्त स्वभाव से खेलता है. अगर वह शतक जड़ता है या शून्य पर आउट होता है, हर परिस्थिति में उसका स्वभाव एक जैसा होता है. उसके फेस को देखकर नहीं लगता कि वह शतक जड़ने के बाद बहुत खुश है या शून्य पर आउट होने के बाद बहुत दुखी है. उसके पास संयम और शांत दिमाग है. यह कप्तान होने के उत्तम लक्षण हैं, जो उसमें दिखाई देते हैं.'

IPL 2022: पंजाब में इस चीज का लुत्फ उठा रहे हैं बेयरस्टो, खुद बताया

सहवाग ने आगे कहा, 'जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टीम की अगुवाई कर रहा है उसे आईडिया होता है कि मैच को कैसे आगे बढ़ाना है. उसे पता होता है कि किस गेंदबाज के हाथ में कब गेंद थमानी है, और किस बल्लेबाज को जरूरत पड़ने पर कब मैदान में उतारना है. गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में इन सब जिम्मेदारियों को उठा रहे हैं तो मेरे हिसाब से वह बेहतर कप्तान बन सकते हैं.'

सहवाग के अनुसार, 'धोनी को लोग एक अच्छा कप्तान इसलिए मानते हैं, क्योंकि वह मैदान में शांति से मैच को चलाते हैं. मैच के दौरान कब किस गेंदबाज को लाना है, या कब किस बल्लेबाज को मैदान में उतारना है वह सही तरीके से निर्णय लेते हैं. इसके अलावा धोनी को नसीब का भी साथ मिलता है. नसीब उसी का साथ देती है, जो निडर होते हैं और निडरता के साथ फैसले लेते हैं. धोनी को सबने देखा है कि वह फैसले लेते वक्त घबराते नहीं. मुझे यही सब खूबियां गायकवाड़ में भी नजर आती हैं.'

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Ambedkar के कथित अपमान पर जारी सियासी घमासान के बीच जुटे NDA के नेता | Hot Topic