Virender Sehwag: कौन हैं आईपीएल में भारत के 10 सबसे महान बल्लेबाज? वीरेंद्र सहवाग ने बताया

Virender Sehwag Named The Top 10 IPL Batsmen Of India: वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल खेलने वाले उन 10 भारतीय बल्लेबाजों का नाम बताया है जिनका यहां खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virender Sehwag

Virender Sehwag Named The Top 10 IPL Batsmen Of India: देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल का पूरी दुनिया में बोलबाला है. सभी खिलाड़ियों का सपना होता है कि यहां जरुर वह एक बार शिरकत करें. कुछ खिलाड़ी यहां खेलते हुए अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जितने में कामयाब हो जाते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी महज कुछ मुकाबलों के बाद अंधेरे के साए में चले जाते हैं. टीम इंडिया के कई धुरंधरों ने यहां शिरकत करते हुए खूब नाम कमाया है. सहवाग ने भारत के ऐसे ही टॉप 10 बल्लेबाजों का नाम बताया है, जिनका आईपीएल में बोल बाला रहा है. उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

सचिन तेंदुलकर 

सहवाग ने पहले स्थान पर पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को रखा है. खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में 2008 से 2013 के बीच 78 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 78 पारियों में वह 34.83 की औसत से 2334 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक निकले. 

विराट कोहली 

सहवाग ने दूसरे स्थान पर विराट कोहली का चुनाव किया है. किंग कोहली आईपीएल में 2008 से शिरकत कर रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 263 मैच की 255 पारियों में 39.57 की औसत से 8509 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम आठ शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

रोहित शर्मा 

सहवाग की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं. 'हिटमैन' शर्मा ने आईपीएल में 2008 से खबर लिखे जाने 268 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 263 पारियों में 29.73 की औसत से 6928 रन निकले हैं. आईपीएल में रोहित के नाम दो शतक और 46 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

सुरेश रैना 

चौथे स्थान पर उन्होंने सुरेश रैना को रखा है. 'मिस्टर आईपीएल' नाम से मशहूर रैना ने यहां 2008 से 2021 के बीच 205 मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच 200 पारियों में वह 32.51 की औसत से 5528 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक निकले. 

Advertisement

एमएस धोनी 

पांचवें स्थान पर सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी को रखा है. माही आईपीएल में पांच बार खिताब को अपने हाथ में उठा चुके हैं. देश की प्रतिष्ठित लीग में वह 2008 से खेल रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 276 मैच की 241 पारियों में 38.46 की औसत से 5423 रन निकले हैं. 

Advertisement

शिखर धवन 

शिखर धवन को उन्होंने छठवें स्थान पर रखा है. क्रिकेट जगत में 'गब्बर' नाम से मशहूर धवन ने आईपीएल में 2008 से 2024 के बीच 222 मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 221 पारियों में 35.25 की औसत से 6769 रन बनाने में कामयाब रहे. 

गौतम गंभीर 

लिस्ट में केकेआर की टीम को बतौर कप्तान दो बार और 'मेंटर' रहते हुए एक बार चैंपियन बना चुके गौतम गंभीर को उन्होंने सातवें स्थान पर रखा है. गंभीर ने आईपीएल में 2008 से 2018 के बीच 154 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 152 पारियों में 31.00 की औसत से 4217 रन बनाने में कामयाब रहे. 

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने खुद को आठवें पायदान पर रखा है. 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल में 2008 से 2015 के बीच 104 मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच वह 104 पारियों में 27.55 की औसत से 2728 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 16 अर्धशतक निकले. 

केएल राहुल 

नौवें स्थान पर केएल राहुल का नाम आता है. राहुल आईपीएल में 2013 से शिरकत कर रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 142 मैच की 133 पारियों में 45.62 की औसत से 5064 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम चार शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है. 

यूसुफ पठान

टॉप 10 में उन्होंने आखिरी नाम यूसुफ पठान का चुना है. जिन्होंने आईपीएल में 2008 से 2019 के बीच कुल 174 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 154 पारियों में वह 29.12 की औसत से 3204 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक निकला. 

यह भी पढ़ें- IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे KKR के ये 5 खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन के बाद टीम से पत्ता कटना तय!

Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा | NDTV India
Topics mentioned in this article