IND vs PAK: शुभमन गिल नहीं, वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड क्रिकेट का रेयर टैलेंट

Virender Sehwag react on Abhishek Sharma: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो वर्ल्ड क्रिकेट का रेयर टैलेंट मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virender Sehwag Big Statement on Abhishek Sharma. सहवाग का बयान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर महत्वपूर्ण जीत हासिल की जिसमें कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए.
  • कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था.
  • अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 रन बनाकर तेजतर्रार बल्लेबाजी की जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virender Sehwag on Abhishek Sharma: एशिया कप (Asia Cup 2025, IND Vs PAK) में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की. भारत की जीत में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे. कुलदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 13 गेंद पर 31 रन बनाने में सफल रहे. अभिषेक ने पहले ही ओवर से धमाका करने का कमाल किया था. खासकर अभिषेक ने शाहीन अफऱीदी की पहली दो गेंद पर चौका और छक्का लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा निकाल कर रख दी थी. अभिषेक ने अपनी पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाने में सफलता हासिल की. युवा ओपनर बल्लेबाजी का पारी ने भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को हैरान कर दिया है. 

वीरेंद्र सहवाग ने सोनी नेटवर्क पर बात करते हुए अभिषेक शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट का रेयर टैलेंट करार दिया है. सहवाग ने कहा, "आपको ऐसी प्रतिभा कम ही देखने को मिलती है, जिस स्ट्राइक रेट से वह बल्लेबाजी करते हैं. उनका स्ट्राइक रेट 193 का है, और उन्होंने आज 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. आपको बहुत कम खिलाड़ी मिलते हैं जो नई गेंद के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं. हमने पुरानी गेंद के साथ ऐसा देखा है क्योंकि सभी को बाद में बल्लेबाजी करनी होती है".

Photo Credit: @X(Twitter)

पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, "नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अपनी इच्छानुसार चौके और छक्के मारना थोड़ा मुश्किल होता है.  हालांकि, अभिषेक यह असाधारण रूप से करते हैं. जब वह मैदान पर आते हैं, तो गेंदबाजों को डर लगता है कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी चाहिए. मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर खुशी होती है". 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इन बड़े चेहरे को उतारकर BJP ने खेला बड़ा दांव! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article