वीरेंद्र सहवाग ने बताया उस कप्तान का नाम, जिसके डांटने पर सचिन, सौरव और राहुल द्रविड़ भी नहीं देते थे जवाब

Virender Sehwag Big Statement: वीरेंद्र सहवाग ने उस भारतीय कप्तान का नाम बताया है जिसके डांटने पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भी मुड़कर जवाब नहीं देते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virender Sehwag

Virender Sehwag Big Statement: दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर हैं जिनका नाम बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है. भारतीय टीम में भी ऐसे ही कई खिलाड़ी हैं. जिन्हें लोग आज भी दिलोजान से पसंद करते हैं. ब्लू टीम के त्रिमूर्ति सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के लोग आज भी दीवाने हैं. उनके प्रति प्यार का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके क्रिकेट के दिनों में उनके साथी खिलाड़ी उनसे ऊंची आवाज में बात नहीं करते थे. मगर एक शख्स ऐसा भी था जो इन तीनों खिलाड़ियों की भी क्लास लगा देता था. 

यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले थे. वीरेंद्र सहवाग ने एक खास बातचीत के दौरान उनके बारे में चर्चा करते हुए कहा था, 'वो एक ऐसे कप्तान थे. जिनको मैंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के ऊपर गुस्सा होते हुए देखा है. वो इकलौते कप्तान थे मेरे एरा में, जिन्हें किसी ने पलटकर जवाब नहीं दिया.'

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हमें गुस्सा आ जाता था. कभी दादा या द्रविड़ गुस्सा हो जाते थे. हम पलटकर बोलते थे यार क्या बोल रहा है. मगर जब कुंबले गुस्सा होते थे. मैंने देखा है कोई पलटकर उन्हें एक शब्द नहीं बोलता था. सब चुपचाप मुंह निचे करके निकल जाते थे. टीम में इतनी रिस्पेक्ट थी अनिल कुंबले की.'

Advertisement

आपको बता दें अनिल कुंबले का नाम दुनिया के महान गेंदबाजों में शुमार है. टेस्ट क्रिकेट में वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं, जबकि टीम इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं. 

Advertisement

अनिल कुंबले ने देश के लिए 132 टेस्ट और 271 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच टेस्ट की 236 पारियों में वह 29.65 की औसत से 619, जबकि वनडे की 265 पारियों में 30.9 की औसत से 337 चटकाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Mitchell Starc: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जिससे थी पहली ट्रॉफी जिताने की उम्मीद, वहीं नहीं लौट रहा भारत!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: कांवड़ यात्रा से पहले 'नाम बताओ, पहचान बताओ' | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article