Virat Kohli हुए फिर से 0 पर आउट तो फैन्स ने की Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli Golden Duck)  एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार हुए. कोहली के 0 पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) शेयर किए जाने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली फिर से हुए गोल्डन डक पर आउट

IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli Golden Duck) एक बार फिर गोल्डन डक का शिकार हुए. कोहली के 0 पर आउट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) शेयर किए जाने लगे. हालांकि विराट के 0 पर आउट होने से फैन्स निराश जरूर थे लेकिन इसके बाद भी कई फैन्स ने मीम्स शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है. सोशल मीडिया पर कई मजाकिया मीम्स वायरल हुए हैं तो वहीं कई जोक्स भी बने हैं जो सबका ध्य़ान अपनी तरफ खींच रहा है. बता दें कि इससे पहले वाले मैच में लखनऊ के खिलाफ भी कोहली गोल्डन डक पर कैच कर लिए गए थे. पिछले मैच में दुष्मंथा चमीरा ने कोहली को आउट किया था तो वहीं हैदराबाद के खिलाफ मैच में विराट तेज गेंदबाज यानसेन  की गेंद का शिकार बने. IPL 2022: लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली, अजहरुद्दीन भी चौंके, बोले- अब वह जरूरी ब्रेक के हकदार हैं..''

Advertisement

फिर से गोल्डन डक पर आउट होते ही कोहली ने सर झुका लिया, फैन्स का टूटा दिल, गेंदबाज पहुंचा सातवें आसमान पर- Video

Advertisement

कोहली मुश्किल दौर से गुजर रहा है: आरसीबी के मुख्य कोच बांगड़

बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ वह (कोहली) ऐसा खिलाड़ी है जिसने लगातार आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, कोई भी खिलाड़ी इस तरह के खराब दौर से गुजरता है. उसने सत्र को शानदार तरीके से शुरू किया  था. वह एक मैच में रन आउट हुआ और उसके बाद बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद ही क्षेत्ररक्षकों के हाथों में चली गयी.'' भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि कोहली पर थकान हावी है और उन्हें विश्राम की जरूरत है. बांगड़ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

बता दें कि कोहली के आईपीएल करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब वो लगातार 2 मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए. कोहली आईपीएल में अबतक 8वीं बार शून्य पर आउट हो गए हैं और 5 बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. कोहली के फॉर्म ने यकीनन फैन्स को हैरान और परेशान कर दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP MLA को नोटिस जारी किया | Breaking
Topics mentioned in this article