Virat Kohli, IND vs NZ: 28 टेस्ट में 21 बार फेल.. स्पिनर्स के 'मायाजाल' से कैसे निकल पाएंगे विराट?

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज विराट कोहली के लिए काफी अहम है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virat Kohli record vs Spinners

Virat Kohli: विराट कोहली को विश्व क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन बना लिए हैं. लेकिन हाल के दिनों में खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका परफॉर्मेंस औसत रहा है. आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में फैब फोर बल्लेबाजों  में जो रूट, विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को माना जाता है लेकिन हाल के समय में कोहली टेस्ट में इन बल्लेबाजों से पिछड़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली को विराट परफॉर्मेंस कर दिखाना होगा कि अभी भी उनका रूतबा खत्म नहीं हुआ है. 

क्यों टेस्ट में खत्म हो रही है कोहली की चमक, स्पिनर्स बन गए हैं 'काल'

विराट कोहली ने अबतक 29 शतक लगाए हैं. उन्होंने अबतक टेस्ट में 8947 रन बनाए हैं. लेकिन पिछले 4 साल के कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण स्पिनर्स हैं. कोहली ने अबतक टेस्ट में 8947 रन बनाए हैं. साल 2021 के बाद से अबतक कोहली ने 28 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 21 बार उन्हें स्पिनर्स ने पवेलियन की राह दिखाई थी. वहीं, 24 बार तेज गेंदबाजों ने उन्हें आउट किया था. विराट स्पिनर्स के खिलाफ 5 दफा फील्डरों के द्वारा कैच आउट तो वहीं, एक बार विकेटकीपर के द्वारा कैच किए गए हैं. स्टंप एक और 5 दफा स्पिनरों ने कोहली को बोल्ड करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ- साथ 9 बार कोहली को LBW आउट होना पड़ा  था. 

दाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ कोहली

साल 2021 के बाद से अबतक दाएं हाथ के स्पिनरों ने कोहली को 12 दफा अपना शिकार बनाया है जिसमें वो 4 बार फील्डर के द्वारा कैच किए गए तो वहीं, विकेटकीपर द्वारा एक, स्टंप एक बार और बोल्ड एक बार हुए हैं. इसके अलावा LBW चार बार हुए हैं. 

बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ कोहली

इसके अलावा कोहली बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ भी काफी औसत रहे हैं. साल 2021 से अबतक कोहली को टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनरों ने 9 बार आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. जिसमें वो 4 बार बोल्ड और 5 बार lBW आउट हुए हैं. 

Photo Credit: BCCI

टॉड मर्फी और मोईन अली ने सबसे ज्यादा बार कोहली को बनाया है शिकार

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के स्पिनर टॉड मर्फी ने साल 2021 के बाद से कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने में सफलता हासिल की है. टॉड मर्फी के सामने कोहली का रिकॉर्ड भी बेहद ही औसत रहा है. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर मोईन अली ने कोहली को 4 टेस्ट में तीन बार आउट करने में सफलता हासिल की है. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ इन स्पिनरों के खिलाफ बचकर रहना होगा

भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एजाज पटेल, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर कीवी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में कोहली को स्पिनरों के खिलाफ संभल कर खेलने की जरूरत है. 

पिछली 8 पारियों में केवल एक अर्धशतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. बता दें कि पिछले 8 पारियों में कोहली के बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक निकले हैं.  जो दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था. कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी. वहीं, हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कोहली बड़ा धमाका नहीं कर पाए हैं. कोहली ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में  6 ,17 र, 47 और नाबाद 29* रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप

न्यूजीलैंड की टीम-  टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diwali 2025: जहां चलती थीं बंदूके... नहीं मनाए जाते थे त्योहार...आज वहां पटाखों की गूंज
Topics mentioned in this article