Virat Kohli Water Boy viral video: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे (WI vs IND 2nd ODI) में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 2nd ODI) को भारतीय इलेवन (Indian Playing XI) में शामिल नहीं किया गया, जिसने फैन्स को निराश जरूर किया लेकिन इसके बाद भी विराट की उपस्थिति मैदान पर दिखी, दरअसल, मैच के दौरान विराट भले ही भारतीय इलेवन का हिस्सा नहीं थे लेकिन ‘वॉटर ब्वॉय' बनकर जरूर फैन्स का दिल लिया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कोहली ‘वॉटर ब्वॉय'(Kohli Water Boy) बनकर भारतीय बल्लेबाजों को पानी पिलाते हुए नजर आए हैं जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. चहल के साथ कोहली मैदान पर ‘वॉटर ब्वॉय'बनकर आए, कोहली के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया है. फैन्स कोहली की भरपूर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि कोहली और रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना हुई. वहीं, राहुल द्रविड़ ने रोहित और कोहली के दूसरे वनडे में ने खेलने पर अपनी राय दी और कहा कि, मैनेजमेंट नए खिलाड़ियों को मौका देकर देखना चाहता, क्यों कि विश्व कप के लिए अब समय काफी कम है. इसलिए ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया जो खुद को साबित कर सके.
"हमारे पास अब टाइम कम है इसलिए.."दूसरे वनडे में क्यों नहीं खेले रोहित और कोहली, कोच द्रविड़ ने दिया जवाब
वहीं, मैच की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया और पूरी टीम केवल 181 रन पर आउट हो गई. वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रहा. अब सीरीज का आखिरी वनडे मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा. यह वनडे मैच सीरीज का निर्णायक मैच साबित होगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद














