ODI में Virat Kohli और Sachin Tendulkar में कौन है बेहतर ? उस्मान ख़्वाजा ने ऐसा जवाब देकर चौंकाया

Kohli or Tendulkar कोहली और सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli vs Sachin Tendulkar) में कौन है बेस्ट बल्लेबाज, इस सवाल पर अब उस्मान ख्वाजा ने रिएक्ट किया है. जिसको लेकर फैन्स लागातार रिएक्ट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ODI में Virat Kohli और Sachin Tendulkar में कौन है बेहतर ? उस्मान ख़्वाजा ने ऐसा जवाब देकर चौंकाया
सचिन या कोहली, कौन है बेस्ट बल्लेबाज, उस्मान ख्वाजा ने बताया

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli vs Sachin Tendulkar) में बेस्ट कौन है, इस बहस पर अपनी राय दी है. फॉक्स क्रिकेट के साथ बात करते हुए ख्वाजा ने अपनी राय दी है. दरअसल, ख्वाजा ने वनडे में कोहली को तेंदुलकर से बेस्ट बताया है. अपनी बात रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी राय रखी और कहा,  "वनडे में मैं विराट के साथ जाना चाहूंगा, यदि आप आंकड़ों पर नज़र डालें, तो उन्होंने सचिन द्वारा बनाए गए शतकों की संख्या को लगभग पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने बहुत कम मैच खेले हैं, जब मैं बड़ा हुआ तो सचिन बेंचमार्क थे, लेकिन जो विराट कर रहे हैं, वह किसी ने नहीं किया." 

यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिकार

Usman Khawaja ने आगे कहा कि, हम जब बड़े हो रहे थे तो तेंदुलकर हमारे आदर्श थे लेकिन आप देखिए कोहली ने पूरी तस्वीर ही बदल कर रख दी है. कोहली इस समय जो कर रहे हैं इस समय किसी ने नहीं किया है. वनडे में मुझे कोहली, सचिन से बेहतर लगे हैं. हालांकि सचिन भी कम नहीं है, लेकिन इस सवाल में मुझे लगता है कि वनडे में कोहली उनसे आगे हैं."

Advertisement

बता दें कि वनडे में तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत के साथ और 86.24 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 18426 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक दर्ज है. वहीं, वर्तमान में कोहली ने वनडे में 47 शतक लगा चुके हैं .उनके नाम अबतक 284 वनडे मैचों में 13239 रन दर्ज है. कोहली ने 68 अर्धशतक भी लगाए हैं. (Kohli or Tendulkar)

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर चौंकाया, Points Table में मचाई उथल-पुथल, इस टीम के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

Advertisement

Advertisement

दरअसल, इस समय कोहली वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप में कोहली, तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने ये खबर लिखे जाने तक एक अर्धशतकीय पारी खेली है. विराट ने अबतक 3 पारियों में कुल 156 रन बना सकने में अबतक  सफल रहे हैं, उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है. वैसे, वर्ल्ड कप 2023 में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 248 रन तीन पारियों में बनाए हैं 

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: चर्चा हो रही घर-घर और कितने 'मौलाना छांगुर'? | X Ray Report