'185.10 का स्ट्राइक रेट, 4 छक्के, 11 चौके', टी20 में विराट कोहली और मिचेल स्टार्क की कैसी है भिड़ंत?

Virat Kohli vs Mitchell Starc in T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली और मिचेल स्टार्क की अबतक 7 पारियों में भिड़ंत हुई है. यहां किंग कोहली का पलड़ा मिचेल स्टार्क के खिलाफ भारी नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli vs Mitchell Starc

Virat Kohli vs Mitchell Starc in T20I: 'सुपर 8' चरण में भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला आज (24 जून) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ है. 'सेमी फाइनल' के लिहाज से कंगारू टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है. वहीं टीम इंडिया भी आज के मैच में बिल्कुल कोताही बरतने के मूड में नहीं है. ऐसे में क्रिकेट के पंडितों का मानना है कि आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. 

मैदान में जब आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. उस दौरान सभी की निगाहें भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ऊपर टिकी रहेंगी. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए गेम चेंजर हैं. 

टूर्नामेंट में अबतक दोनों ही खिलाड़ी अपने रंग में रंगे हुए नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में लौटने का इशारा दिया है. वहीं स्टार्क को प्रेशर वाले बड़े मैचों का हीरो माना जाता है. 

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जब ये खिलाड़ी आमने-सामने होंगे तो उनके बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. मैच से पहले बात करें टी20 क्रिकेट में एक दूसरे के सामने उनका कैसा प्रदर्शन है, तो वो कुछ इस प्रकार है- 

टी20 में विराट कोहली और मिचेल स्टार्क की भिड़ंत 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली और मिचेल स्टार्क की अबतक 7 पारियों में भिड़ंत हुई है. यहां किंग कोहली का पलड़ा मिचेल स्टार्क के खिलाफ भारी नजर आता है. कोहली ने स्टार्क के खिलाफ 185.10 की स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 11 चौके निकले हैं. खास बात यह कि स्टार्क अबतक टी20 क्रिकेट में विराट कोहली को एक बार भी आउट नहीं के सके हैं. 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 

कुल मैच हुए - 31 
भारत को मिली जीत - 19 
ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत - 11 
बेनतीजा रहा - 1 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 

कुल मैच हुए - 05 
भारत को मिली जीत - 3 
ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत - 2 

यह भी पढ़ें- हार गया गया वेस्टइंडीज, लेकिन तूफानी गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, अब उसके आगे कोई नहीं


 

Featured Video Of The Day
भारत के Youth के लिए मौका ही मौका, 6 Point में समझिए | Khabron Ki Khabar