"कोहली, नेपाल, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते तो...", मोहम्मद आमिर ने ऐसा कहकर बाबर आजम से फिर लिया पंगा

Mohammad Amir on Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) का परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप में औसत रहा है. जिसके कारण पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज बाबर की खूब आलोचना कर रहे हैं. अब पूर्व गेंदबाज आमिर ने भी कुछ ऐसी बातें की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Virat Kohli vs Babar Azam: आमिर बाबर आजम की लगाई क्लास

Virat Kohli vs Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप में औसत रहा है. जिसके कारण पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज बाबर की खूब आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान के Geo News के साथ बात करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बाबर आजम पर निशाना साधा है. आमिर ने कहा कि, "हम कोहली (Kohli) और बाबर की तुलना करते हैं लेकिन यह देखने वाली बात है कि यदि कोहली नीदरलैड्स, नेपाल और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले होते तो वो कब का सचिन के 50 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ देते." आमिर ने कहा कि, "कोहली ऐसी सीरीज खेलता ही नहीं है, जिससे पता चलता है कि वह क्रिकेटर खुद को चैलेंज देता रहता है." (किन दो टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल)

यह भी पढ़ें: IWorld Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ कर सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा बरकरार

Advertisement

आमिर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "मुझे नहीं पता कि लोग विराट कोहली की तुलना क्यों करते रहते हैं, कोई भी तुलना मूर्खतापूर्ण है. दूसरे, आपको खिलाड़ी के इरादे को देखना होगा.. वह (श्रीलंका के खिलाफ) बॉल-टू-बॉल खेल रहे थे और कोशिश कर रहे थे रन बराबर गति से चलता रहे." आमिर ने शो में कहा, "अगर विराट कोहली नीदरलैंड, नेपाल, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलते तो अब तक वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ चुके होते..वह इन टीमों के खिलाफ नहीं खेलते हैं."

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी ओर बाबर आजम हाल के समय में छोटी टीमों के साथ ज्यादा मैच खेले हैं और खूब रन बनाए थे. बाबर के वनडे करिय की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 शतक, इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक, नेपाल के खिलाफ एक शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 शतक , साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1, श्रीलका के खिलाफ 3 शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 शतक और 2 शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ जमाने में सफल रहे हैं.

Advertisement

उनके नाम वनडे में 19 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है. लेकिन इस वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में एक भी शतक उन्होंने नहीं लगाया है. वर्ल्ड कप में उनके नाम एक ही शतक है और वह साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: स्थानीय लोगों की जुबानी सुनिए आतंकवादी हमले की आंखों देखी | Ground Report