IND vs PAK- Final: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली के 3 शब्दों वाले पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

Virat Kohli Post Viral: दोनों अपने जीवन से जुड़ी हर अहम जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को देते रहते हैं. विराट-अनुष्का ने एक बार फिर अपने फैंस को खुश होने का अवसर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli Viral Post
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंदन में सर्दियों के मौसम में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है
  • दोनों अपनी प्रोफेशनल और पारिवारिक जिंदगी में संतुलन बनाकर भारत के सबसे लोकप्रिय सेलिब्रिटी कपल हैं
  • कोहली फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और अनुष्का शर्मा भी फिल्मों से ब्रेक लेकर लंदन में अपने बच्चों के साथ हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kohli Viral Post for Anushka Sharma IND vs PAK- Final : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती है. दोनों अपने जीवन से जुड़ी हर अहम जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को देते रहते हैं. विराट-अनुष्का ने एक बार फिर अपने फैंस को खुश होने का अवसर दिया है. विराट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है.  इस पोस्ट में वह अनुष्का शर्मा के साथ दिख रहे हैं. लंदन में सर्दियों का मौसम है. विराट और अनुष्का दोनों गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. कोहली ब्लू और अनुष्का ग्रे ड्रेस में हैं. कैप्शन में विराट ने लिखा है...'एक मिनट हुआ'. तस्वीर में दोनों बेहद सहज और शांत दिख रहे हैं.

विराट की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैन्स ने कमेंट सेक्शन में इस पावर कपल के लिए प्यार और प्रशंसा की बाढ़ ला दी है. अपने पेशेवर और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन के लिए जाने जाने वाले, विराट और अनुष्का भारत के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं।

विराट कोहली इस समय क्रिकेट से दूर हैं. वहीं, उनकी अभिनेत्री पत्नी फिल्मों से दूर हैं. दोनों फिलहाल अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं. हाल ही में बीसीसीआई द्वारा मांगा गया फिटनेस टेस्ट भी उन्होंने लंदन में ही दिया था.

कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है. वनडे विश्व कप 2027 में भाग लेने के उद्देश्य से विराट वनडे क्रिकेट में अभी भी सक्रिय हैं. 

विराट कोहली चैंपियस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं.  उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे सीरीज में दिखेंगे.  

Advertisement

रोहित और विराट अपने करियर में संभवत: आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तरफ से वनडे क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को विशेष विदाई देने की योजना बनाई है।

Featured Video Of The Day
Kupwara में घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, केरन सेक्टर में 2 Pakistani Terrorists ढेर, Loc पर तनाव
Topics mentioned in this article