क्या है वन8 रन, जिसकी विराट कोहली कर रहे हैं बात, जानिए पूरी डिटेल्स

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virar Kohli))  बेंगलुरू में 26 मार्च को पहली  वन8 रन को हरी झंडी दिखायेंगे कोहली की वन8 कंपनी द्वारा शुरू की गई इस दौड़ में तीन प्रतिस्पर्धी वर्ग ( पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 18 किलोमीटर) होंगे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
क्या है वन8 रन, जिसकी कोहली बात कर रहे हैं

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virar Kohli))  बेंगलुरू में 26 मार्च को पहली  वन8 रन को हरी झंडी दिखायेंगे कोहली की वन8 कंपनी द्वारा शुरू की गई इस दौड़ में तीन प्रतिस्पर्धी वर्ग ( पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 18 किलोमीटर) होंगे. फिटनेस को लेकर अपने जुनून के लिये मशहूर कोहली का लक्ष्य भारत के धावकों को प्रेरित करना है । इस दौड़ में कोई भी हिस्सा ले सकता है. कोहली ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘ फिटनेस और बेंगलुरू की मेरे दिल में खास जगह है.बेंगलुरू में वन8 रन की शुरूआत करके शहर के लोगों को हमारे साथ जुड़ने का एक मौका दे रहा हूं. इसके साथ ही इससे उदीयमान धावकों को तैयार करने में मदद भी मिलेगी. उम्मीद है कि यह दौड़ फिटनेस का संदेश देगी.

Advertisement

नागपुर में हैं कोहली का शानदार रिकॉर्ड

नागपुर में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में देखना होगा कि 38 महीने से टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए कोहली क्या नागपुर टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म कर पाएंगे. कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में शतक 2019 नवंबर में बांग्लदेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. 

Advertisement

नागपुर में एक दोहरा शतक भी कोहली के नाम दर्ज है

कोहली ने नागपुर में अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 354 रन निकले हैं जिसमें दो शतक शामिल है. यही नहीं इस मैदान पर कोहली ने एक दोहरा शतक भी ठोका है.  24 नवंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर कोहली ने 213 रन की शानदार पारी खेलकर धमाका किया था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article