Virat Kohli: अनिल कुंबले, गौतम गंभीर से लेकर कप्तानी तक, इन पांच विवादों से भी रहा किंग कोहली का नाता

King Kohli five controversies: विराट अपने पूरे करियर में बुलंदिया तो छूते रहे लेकिन लेकिन अब लेकिन दुनिया के हर बड़े सुपरस्टार की तरह अपने तेवर और अपने अंदाज के लिए भी जाने जाते रहे एक बात जरूर रही चाहे हालात कितने भी खिलाफ हुए उन्होंने अपना अंदाज कभी नहीं बदला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने सोमवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

Virat Kohli Five Controversy: विराट अपने पूरे करियर में बुलंदिया तो छूते रहे लेकिन लेकिन अब लेकिन दुनिया के हर बड़े सुपरस्टार की तरह अपने तेवर और अपने अंदाज के लिए भी जाने जाते रहे एक बात जरूर रही चाहे हालात कितने भी खिलाफ हुए उन्होंने अपना अंदाज कभी नहीं बदला. कपिल देव, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा- इन सभी भारतीय कप्तानों ने टीम इंडिया को अपने अंदाज में ढाल और युवा लाखों क्रिकेटर उसे अंदाज को रोल मॉडल मानकर खेलते रहे. लेकिन किंग कोहली कप्तान बने तब भी और कप्तान नहीं रहे तब भी अपने अंदाज और तेवर से हमेशा दुनिया भर के खासकर युवा क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह पक्की करते रहे. बिल्कुल 70s और 80s के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की तरह. जो जिस जुबान में बात समझे उसी जुबान में समझाते रहे ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की तरह इंग्लैंड को इंग्लैंड की तरह... दरअसल विराट क्रिकेट की एक ही भाषा समझते रहे और दुनिया को समझते रहे- क्रिकेट के लिए जुनून की भाषा.. लाजिमी है विवाद होने ही थे..

IPL 2013 – विराट और गौतम गंभीर के बीच विवाद

2013 के IPL में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक बड़ा विवाद हुआ था. दोनों कप्तान थे और मैच के दौरान उनके बीच तीखी बहस हुई. जब विराट ने एक रन लेने की कोशिश की तो गंभीर ने उन्हें डरा दिया और दोनों के बीच भारी विवाद हो गया. इस विवाद ने न केवल दोनों के रिश्तों को प्रभावित किया, बल्कि आईपीएल की दुनिया में भी हंगामा मचा दिया.

2012 Australia Tour – मिडल फिंगर कंट्रोवर्सी

विराट कोहली की एक और विवादित घटना 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घटी. एक मैच के दौरान, विराट कोहली ने गुस्से में आकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को मिडल फिंगर दिखा दी थी. बाद में विराट को इसके लिए जुर्माना भी भरना पड़ा था. इस घटना ने विराट को मीडिया और प्रशंसकों के बीच कई सवालों का सामना कराया, हालांकि उन्होंने बाद में इसे अपने गुस्से के रूप में स्वीकार किया.

Advertisement

2017 – कोच अनिल कुंबले के साथ विवाद

2017 में विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले के बीच बड़ा विवाद उभरा. विराट की कप्तानी को लेकर कुंबले और कोहली के बीच असहमति की खबरें सामने आईं, और अंततः कुंबले को इस्तीफा देना पड़ा. यह विवाद भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे चर्चित मुद्दों में से एक था, क्योंकि यह कप्तान और कोच के बीच की दरार को उजागर करता था.

Advertisement

2018 – “Leave India” Statement Controversy

2018 में विराट कोहली को एक विवाद का सामना करना पड़ा जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब दिया. उस फैन ने विराट से कहा था कि उसे विदेशी बल्लेबाज ज्यादा पसंद हैं, तो विराट ने पलट कर कहा, "तुम्हें इंडिया छोड़ देनी चाहिए." यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विराट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. विराट ने बाद में सफाई दी थी, लेकिन विवाद तूल पकड़ चुका था.

Advertisement

2022 – BCCI के साथ कप्तानी विवाद

2022 में विराट कोहली के कप्तान पद से हटने के बाद BCCI के साथ विवाद सामने आया. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया कि उन्हें कप्तानी से हटाने का निर्णय बिना किसी पूर्व सूचना के लिया गया था. इसके बाद विराट और BCCI के बीच तकरार सामने आई. यह मामला मीडिया में खूब चर्चित हुआ और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच कई सवाल उठे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के स्थगित होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस वजह से हुआ बड़ा फायदा

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Retirement: "हर कोई इस तरह संन्यास..." विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर PM Modi की Pakistan को दो टूक, आगे क्या एक्शन लेगा भारत? | NDTV Xplainer | War
Topics mentioned in this article