Image Credit: PTI टेस्ट में विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड
Image Credit: PTI विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. विराट कोहली टेस्ट में भारत के चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने करियर का अंत कर रहे हैं.
Image Credit: PTI विराट कोहली
कोहली ने भारत के लिए 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्द्धशतक आए हैं.
Image Credit: IANS विराट कोहली
विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपने करियर का अंत कर रहे हैं. उन्होंने टेस्ट में 68 मैचों में टीम की अगुवाई की है और इस दौरान भारत ने 40 मैचों में जीत दर्ज की है.
Image Credit: PTI विराट कोहली
कोहली ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून 2011 को किंग्स्टन, जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में बनाया था.
Image Credit: IANS विराट कोहली
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं. भारत ने 2018-2019 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था.
Image Credit: IANS विराट कोहली
भारत ने विराट कोहली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराने का गौरव हासिल किया था. भारत को 71 साल बाद यह सफलता हाथ लगी थी.
Image Credit: IANS विराट कोहली
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम लगातार 42 सप्ताह तक टेस्ट की नंबर-1 टीम रही थी. विराट की अगुवाई में भारतीय टीम घर पर अजेय रही. टीम ने 11 में से 10 सीरीज जीती, जबकि एक ड्रा पर समाप्त हुई.
Image Credit: IANS विराट कोहली
विराट कोहली टेस्ट में सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट में सात बार यह कारनामा किया है.
Image Credit: IANS विराट कोहली
कोहली बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 68 मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए हैं.
Image Credit: IANS विराट कोहली
कोहली भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले कप्तान हैं और साथ ही उनके नाम टेस्ट में बतौर कप्तान सर्वोच्च स्कोर करने का रिकॉर्ड भी है.
Image Credit: PTI विराट कोहली
विराट कोहली पांच मौकों पर- 2012, 2015, 2016, 2018 और 2023 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं.
Image Credit: PTI विराट कोहली
कोहली टेस्ट में लगातार दो कैलेंडर ईयर में 75 या उससे अधिक की औसत से 1000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
Image Credit: PTI विराट कोहली
अपने करियर के शुरुआती 34 टेस्ट मैचों के बाद सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमेन हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें