Virat Kohli Steps Down as India Test Captain: साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी यह कहकर छोड़ दी कि अपना काम उन्होंने ईमानदारी से किया और अब कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है. कोहली को 2014 में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में कप्तानी छोड़ दी थी, कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी जबकि वनडे टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गई थी. जैसे ही कोहली ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया वैसे ही फैन्स और पूर्व क्रिकेट दिग्गज इसपर रिएक्ट करने लगे.
Test में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा 'किंग' कोहली का सफर, विदेशों में दिलाई ऐतिहासिक जीत
भारत के पूर्व दिग्गज सहवाग (Virendra Sehwag) ने कू ऐप पर रिएक्ट किया और लिखा, 'भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए #विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई. आँकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे. टीम और खेल में आपने जो हासिल किया है, उस पर बहुत गर्व हो सकता है और बल्ले से आपको कई वर्षों तक हावी होते देखने के लिए उत्सुक हूं.'
Koo AppMany Congratulations #ViratKohli on an outstanding career as India's Test Captain. Stats don't lie & he was not only the most successful Indian Test Captain but one of the most successful in the world. Can be very proud of what you have achievedfir the team and the game & looking forward to watch you dominate many years with the bat. - Virender Sehwag (@VirenderSehwag) 15 Jan 2022
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी कू ऐप पर कोहली के कप्तानी पद से अलग होने पर रिएक्ट किया है और लिखा, 'जब विराट ने टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला, तो भारत ने विदेशों में एक टेस्ट जीतना एक उपलब्धि थी, अब अगर भारत एक विदेशी टेस्ट सीरीज हारता है तो यह परेशान करने वाली बात है. और इसी तरह उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाया है, और यही उनकी विरासत होगी. विराट के सफल शासनकाल की बधाई.'
Koo AppWhen Virat took over as Test captain, India winning a test overseas was an achievement, now if India lose an overseas test series it is an upset. And that's how far he has taken Indian cricket forward, and that will be his legacy. Congratulations on successful reign Virat ????????- Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 15 Jan 2022Advertisementपूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, 'कोहली के नेतृत्व में ही विदेशी टेस्ट जीतना सामान्य हो गया, अब तक के सबसे महान टेस्ट कप्तानों में से एक। सम्मान और #ThankyouKingKohli.'
विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात
बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंची और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप उपविजेता रही. वह जीत के हिसाब से तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे जिन्होनें 20 से अधिक टेस्ट में कप्तानी की. स्टीव वॉ ने 57 में से 41 टेस्ट जीते जबकि रिकी पोंटिंग ने 77 में से 48 टेस्ट जीते. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते.