विराट कोहली ने टेस्ट की अचानक छोड़ी कप्तानी, क्रिकेट जगत भी चौंका, ऐसे किया रिएक्ट

Virat Kohli Steps Down as India Test Captain: साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी यह कहकर छोड़ दी कि अपना काम उन्होंने ईमानदारी से किया और अब कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी

Virat Kohli Steps Down as India Test Captain: साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी यह कहकर छोड़ दी कि अपना काम उन्होंने ईमानदारी से किया और अब कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है. कोहली को 2014 में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में कप्तानी छोड़ दी थी, कोहली ने टी20  वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी जबकि वनडे टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गई थी. जैसे ही कोहली ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया वैसे ही फैन्स और पूर्व क्रिकेट दिग्गज इसपर रिएक्ट करने लगे.

Test में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा 'किंग' कोहली का सफर, विदेशों में दिलाई ऐतिहासिक जीत

भारत के पूर्व दिग्गज सहवाग (Virendra Sehwag) ने कू ऐप पर रिएक्ट किया और लिखा, 'भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए #विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई. आँकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे. टीम और खेल में आपने जो हासिल किया है, उस पर बहुत गर्व हो सकता है और बल्ले से आपको कई वर्षों तक हावी होते देखने के लिए उत्सुक हूं.'

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी कू ऐप पर कोहली के कप्तानी पद से अलग होने पर रिएक्ट किया है और लिखा, 'जब विराट ने टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला, तो भारत ने विदेशों में एक टेस्ट जीतना एक उपलब्धि थी, अब अगर भारत एक विदेशी टेस्ट सीरीज हारता है तो यह परेशान करने वाली बात है. और इसी तरह उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाया है, और यही उनकी विरासत होगी. विराट के सफल शासनकाल की बधाई.'

Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, 'कोहली के नेतृत्व में ही विदेशी टेस्ट जीतना सामान्य हो गया, अब तक के सबसे महान टेस्ट कप्तानों में से एक। सम्मान और #ThankyouKingKohli.'

विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात

Advertisement

Advertisement

बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंची और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप उपविजेता रही. वह जीत के हिसाब से तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे जिन्होनें 20 से अधिक टेस्ट में कप्तानी की. स्टीव वॉ ने 57 में से 41 टेस्ट जीते जबकि रिकी पोंटिंग ने 77 में से 48 टेस्ट जीते. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते.

Topics mentioned in this article