Virat Kohli: इतने दर्शक तो पाकिस्तान-विंडीज टेस्ट में भी नहीं आए, कोहली को देखने उमड़ा विशाल हुजूम, वीडियो वायरल

Virat Kohli, Delhi vs Railway: कोहली को देखने के लिए वीरवार को बड़ी विशाल संख्या में फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जमा हुए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli in Ranji Trophy:
नई दिल्ली:

Railway cricekt Team vs Delhi cricket Team: निश्चित तौर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के दिल में वीरवार को एक बार को तो यह बात आई ही होगी कि उन्हें घरेलू रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बहुत पहले ही खेलना चाहिए था. खासतौर पर अपने घरेलू मैदान पर.  वीरवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ((Arun Jaitley Stadium ) में दिल्ली और रेलवे (Delhi vs Railway) के बीच शुरू हुए चार दिनी मैच में दर्शकों का जैसा ज्वार किंग कोहली को देखने उमड़ा, उसे देखकर तो एक बार को ऐसा लगा कि मानो रणजी ट्रॉफी नहीं, बल्कि कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा है. हालांकि, दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, लेकिन इसके बावजूद समय गुजरने के बाद स्टेडियम ठसाठस भर गया. डीडीसीए ने मैच देखने के लिए 15 हजार दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति दी थी, लेकिन इससे कहीं ज्यादा संख्या में फैंस कोहली को देखने के लिए जेटली स्टेडियम पहुंचे. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब विराट बैटिंग करने मैदान पर उतरेंगे, तो क्या स्थिति होगी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर कोहली और उनके वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गए. आप ये वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगा सकते हैं. हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं, जो सब कुछ अपने आप में कहने और बताने के लिए काफी है.

इस भीड़ को देखकर भला कौन कहेगा कि यह रणजी मैच है. वास्तव में हालात इससे कहीं ज्यादा बेकाबू थे और आयोजकों को अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा
 

अब स्टैंड का यह हाल देखिए. यह स्टेडियम के एक एंड का हाल है, जो विराट के लिए दीवानगी बताने के लिए काफी है

भारतीय वीमेन क्रिकेटर श्रेयांका पाटिल भी विराट कोहली की बैटिंग देखने के लिए स्टेडियम पहुंची

Advertisement

पाकिस्तानी भी सोशल मीडिया से समझ गए होंगे कि कोहली होने के भारत में क्या मायने हैं

अभी कोहली की बैटिंग आनी बाकी है...और आप हाल देख लीजिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: वर्चस्व, विरासत और बाहुबल, कितने बाहुबली आजमा रहे ताकत? | Anant Singh
Topics mentioned in this article