RCB vs KKR: जब विराट ने गंभीर को घूर कर देखा, KKR ने पोस्ट कर लिख दी ये बात, पोस्ट हुआ वायरल

Virat Kohli vs Gautam Gambhir: पिछली बार जब यह जोड़ी आईपीएल 2023 में एक-दूसरे के सामने आई थी, तो यह भारतीय क्रिकेट में तस्वीरों में से एक बन गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli vs Gautam Gambhir Viral Pic IPL 2024

Virat kohli vs Gautam Gambhir: शुक्रवार को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) भिड़ंत का एक अलग ही मुकाबला है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर हैं जबकि विराट कोहली आरसीबी की बल्लेबाजी के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. दोनों का इतिहास काफी हद तक सब जानते हैं. पिछली बार जब यह जोड़ी आईपीएल 2023 में एक-दूसरे के सामने आई थी, तो यह भारतीय क्रिकेट में तस्वीरों में से एक बन गई थी. पिछले साल गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स से जुड़े थे और आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद मैदान पर उनकी विराट कोहली से तीखी बहस हो गई थी.

उस घटना के बाद उन दोनों पर भारी जुर्माना लगाया गया था. दोनों के बीच मैदान पर यह पहली झड़प नहीं थी. अब, जब ये जोड़ी फिर से एक क्रिकेट मैच में आमने-सामने आ गई है, तो केकेआर दो दिलचस्प तस्वीरें पोस्ट करने से खुद को नहीं रोक सका. केकेआर ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया: "क्रिकेट छवियां जो जोरदार हिट हुईं." एक फोटो में कोहली को गंभीर की तरफ देखा जा सकता है.

नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में, भारत के स्टार तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कोहली बनाम गंभीर द्वंद्व की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह सीमा रेखा के बाहर मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. "मैं कुछ भी हलचल नहीं करना चाहता, लेकिन मैं सीमा रेखा के बाहर मैच का इंतजार कर रहा हूं. गौतम गंभीर बेंगलुरु डग-आउट के ठीक बगल में होंगे, मुझे नहीं पता कि वहां क्या होने वाला है एरोन ने कहा, "हम जानते हैं कि विराट को अपने अंदर आग रखना पसंद है और अगर वह सिर्फ कोलकाता के डग-आउट को देखें, तो वह जोश से भर जाएंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Mandir Pran Pratishtha की पहली वर्षगांठ पर Awdhesh Prasad ने दी प्रतिक्रिया