"वो टेस्ट टीम में क्यों हैं...", पहले टेस्ट में हार के बाद रोहित शर्मा को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का माथा ठनका

Virat Kohli vs Rohit Sharma as Test Captain: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 5 और 0 का ही स्कोर कर पाए थे. वहीं, कोहली ने 38 और 76 रन की पारी खेली थी.  साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Subramaniam Badrinath on Rohit Sharma, पूर्व क्रिकेटर का माथा ठनका

Virat Kohli vs Rohit Sharma as Test Captain: भारत के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ( Former Indian cricketer Subramaniam Badrinath) ने भारत की पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिेए हैं. एस बद्रीनाथ को लगता है कि रोहित को टेस्ट में कप्तानी देना एक बड़ी गलती है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एस बद्रीनाथ ने कोहली और रोहित की टेस्ट कप्तानी की तुलना की और कहा कि विराट ही टेस्ट में कप्तानी करने के लिए सही थे. अपनी बात रखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, " "विराट कोहली को भारत का टेस्ट कप्तान बनना चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कोई तुलना नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित से बेहतर कोहली हैं. रोहित भारत के बाहर बतौर ओपनर खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. वो टेस्ट टीम में क्यों है?"

एस बद्रीनाथ ने आगे कहा,  "कोहली 68 टेस्ट मैचों में 5000 से अधिक रन, 40 जीत और 17 हार के साथ एक असाधारण टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत को टेस्ट सीरीज जीताने का काम किया है. टेस्ट कप्तान के रूप  में भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत हासिल की है. वहीं, विश्व क्रिकेट में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले पांचवें कप्तान हैं. वहीं, रोहित  शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अंदर-बाहर होते रहे हैं, वह एक बड़े खिलाड़ी हैं  इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं.  लेकिन भारत के बाहर वह खुद को ओपनर के तौर पर साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि वो टीम में क्यों हैं. "

यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के

Advertisement

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 5 और 0 का ही स्कोर कर पाए थे. वहीं, कोहली ने 38 और 76 रन की पारी खेली थी.  साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है. अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रैक्टिस जारी रखते हुए बल्लेबाजी का भरपूर अभ्यास किया है. रोहित शर्मा के लिए अब दूसरा टेस्ट मैच कप्तान के तौर पर जीतना काफी अहम हो गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीने बाद गाजा लौट रहे फिलिस्तीनियों के घर बचे हैं?