Virat Kohli के 10वीं क्लास में आए थे इतने नंबर, मार्कशीट देखकर आप हो जायेंगे हैरान, कैप्शन में लिखी ये बात

Virat Kohli: आरसीबी (RCB) को अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलना है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Virat Kohli

Virat Kohli 1oth Class Marksheet: भारत के स्टार खिलाड़ी और मैदान पर गेंदबाज़ो की धुनाई करने वाले विराट कोहली आईपीएल (IPL 2023) को लेकर तैयारियों में लगे हुए हैं. आरसीबी (RCB) को अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलना है. आईपीएल में विराट (Virat Kohli) के बल्ले से रनों की बरसात की उम्मीद सभी आरसीबी (RCB) फैंस लगाकर बैठे हैं. इस बीच विराट कोहली ने अपने पुराने दिनों की बहुत सारी बातें आरसीबी पॉडकास्ट (Virat Kohli RCB Podcast) के दौरान साझा की है.

अब विराट ने फैंस के साथ अपने क्लास 10th (Virat Kohli Matriculation Marksheet) की मार्क्सशीट शेयर की है, विराट के मार्क्सशीट में उनके 10th के मार्क्सशीट में कुल 5 सब्जेक्ट है लेकिन छठे नंबर पर स्पोर्ट्स लिख (Sports in virat kohli 10th Marksheet) कर प्रश्नवाचक चिन्ह दिया हुआ है. 

Advertisement

अपने इस मार्क्सशीट को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है - यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वो आपके चरित्र में सबसे अधिक जोड़ती हैं #LetThereBeSport

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: Virat Kohli ने किया उन दो नामों का खुलासा, जिन्हें वो मानते हैं 'GOAT' 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'
* ये गेंदबाज़ पूरी करेगा चोटिल Jasprit Bumrah की कमी, सितारों से सजी MI टीम की ये है कमजोर और मजबूत कड़ी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tarrif War: ट्रंप के टैरिफ वाले दावे से India ने किया किनारा, कहा- अभी कोई कमिटमेंट नहीं | US