सोशल पर Stupid, Stupid, Stupid ट्रेंड... विराट की वही चाल, सिडनी टेस्ट में भी बुरा हाल

Virat Kohli vs Scott Boland, Australia vs India, 5th Test: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली को स्कॉट बोलैंड ने अपने जाल में फंसाया है. वह ऑफ साइड की गेंद को खेलने के प्रयास में स्लीप में कैच आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बोलैंड के चौथी बार शिकार बने विराट

Virat Kohli vs Scott Boland, Australia vs India, 5th Test: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को अपने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए हैं. टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे किंग कोहली 69 गेंदों में 24.64 की स्ट्राइक रेट से महज 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का फिर से शिकार बने हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि वह एक बार फिर से ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में विकेट के पीछे स्लीप में लपके गए. उनका शानदार कैच ब्यू वेबस्टर ने अपनी दाई तरफ से छलांग लगाते हुए खूबसूरत तरीके से पकड़ा. 

बोलैंड के चौथी बार शिकार बने विराट 

स्कॉट बोलैंड और विराट कोहली का टेस्ट में अबतक छह पारियों में आमना सामना हुआ है. इस दौरान कंगारू तेज गेंदबाज का पलड़ा भारतीय दिग्गज बल्लेबाज के खिलाफ भारी नजर आता है. उन्होंने कोहली के खिलाफ छह पारियों में कुल 98 गेंदे फेंकी है. इस बीच 32 रन खर्च करते हुए उन्हें चार बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. कोहली का बोलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक रेट भी काफी दयनीय है. उन्होंने महज 32 की स्ट्राइक रेट से उनके खिलाफ रन बनाए हैं. 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नहीं चल रहा है विराट का बल्ला 

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली की तरफ से लगाए गए शतक को छोड़ दें तो मौजूदा सीजन में वह बल्ले से हर वक्त जूझते हुए ही नजर आए हैं. टीम के लिए उन्होंने अबतक आठ पारियों में 184 रन बनाए हैं. इसमें से उनके पर्थ में खेले 100* रन को निकाल दें तो उन्होंने सात पारियों में केवल 84 रन ही बनाए हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है Stupid, Stupid

विराट कोहली के गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट होने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर Stupid, Stupid ट्रेंड करने लगा है. लोग किंग कोहली के लापरवाही भरे शॉट की की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. @ItsRizwanHaider  नाम के शख्स ने लिखा है, 'STUPID STUPID STUPID.'

Advertisement
Advertisement

 वहीं @Hydrogensharma नाम के फैन ने लिखा है, 'Stupid stupid stupid. एक ही शैली में आउट होने के लिए अलग-अलग तकनीकें आजमा रहे हैं... टीम में आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद विराट कोहली...अब कृपया रिटायर हो जाइए.'

Advertisement

@tanveermamdani नाम के क्रिकेट प्रेमी ने कोहली के वीडियो के माध्यम से अपनी निराशा जाहिर की है. 

बता दें किसी क्रिकेटर के लिए पहली बार Stupid, शब्द का इस्तेमाल सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत के लिए किया था. अब जब सिडनी में विराट कोहली एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में आउट हुए हैं तो लोग उन्हें गावस्कर की तरह ट्रोल करने लगे हैं. 

यह भी पढ़ें- Scott Boland: जो नहीं कर पाए रबाडा और मार्को जेनसन जैसे गेंदबाज, वह बड़ा रिकॉर्ड स्कॉट बोलैंड के नाम दर्ज
 

Featured Video Of The Day
HMPV Virus: कितना खतरनाक है ये वायरस, भारत में भी पसारेगा पैर ? | China Virus | HMPV Outbreak
Topics mentioned in this article