''किसी युग में पैदा होने वाले'', विराट कोहली ने बताया उस स्टार खिलाड़ी का नाम, जिसने टीम इंडिया को जिताया टी20 वर्ल्ड कप

Virat Kohli Praised Jasprit Bumrah: विक्ट्री परेड में विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा हम बुमराह की वजह से ही मैच में वापसी करने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli Praised Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 कई मायनों में यादगार है. टीम इंडिया पिछले कई सालों से आईसीसी के बड़े खिताब का इंतजार कर रही थी. ब्लू टीम का यह सपना 29 जून को बारबाडोस में पूरा हुआ. रोहित एंड कंपनी फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 रन से रोमांचक जीत हासिल करने में कामयाब रही. ब्लू टीम के जीतते ही पूरे देश में खुशी की एक लहर दौड़ पड़ी. लोग अपने धुरंधरों के स्वागत के लिए आंखे बिछाए हुए खड़े थे, लेकिन 'बेरिल तूफान' की वजह से टीम इंडिया के आने में थोड़ी देरी हुई. लेकिन जब मौसम साफ हुआ तो भारत सरकार ने तुरंत खास बंदोबस्त करते हुए भारतीय टीम को देश में उतारा. इसके साथ ही देश में जश्न का दौर भी शुरू हो गया. 

एयरपोर्ट पर फैंस ने खास तख्तियों के साथ रोहित एंड कंपनी का स्वागत किया. इसके बाद खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से खास मुलाकात की. फिर सभी धुरंधर 'विक्ट्री परेड' करते हुए ऐतिहासिक मैदान 'वानखेड़े स्टेडियम' में पहुंचे. यहां विराट कोहली ने अपने दिल की भावनाएं जाहिर की. इस दौरान उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने में किस खिलाड़ी ने सबसे अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

किंग कोहली ने एंकर के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''मैं व्यक्तिगत रूप से एक खिलाड़ी के लिए बार-बार तालियां बजाने को कहूंगा. क्योंकि वही शख्स है जिसकी वजह से हमने दोबारा मैच में वापसी की. मैं बार-बार कहूंगा कि वह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं. मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं कि बुमराह हमारी टीम से खेल रहे हैं. वह किसी युग में पैदा होने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. उन्हीं की वजह से हमने मैच में वापसी की.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- कुछ इस हिसाब से खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टॉफ में बंटेगी 125 करोड़ रुपये की इनामी रकम, हर खिलाड़ी हुआ मालामाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: खुद को 'आधुनिक अभिमन्यु' बताने वाले Devendra Fadnavis का सियासी सफर