हैप्पी बर्थडे IPL! टूर्नामेंट को फर्श से अर्श पर किसने पहुंचाया? कौन हैं यहां के बेस्ट प्लेयर? जानिए

Indian Premier League: देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल का आगाज आज ही के दिन 18 अप्रैल साल 2008 में हुआ था. तब से अबतक 17 सीजन पूरा चुके हैं. मौजूदा समय में लीग का 18वां सीजन जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली

Indian Premier League: आज ही के दिन 18 अप्रैल साल 2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था. तब से अबतक देश की इस प्रतिष्ठित लीग के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं. मौजूदा समय में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है. चिन्नास्वामी स्टेडियम से शुरू हुए इस सफर ने भारतीय क्रिकेट की रूप रेखा को लगभग बदल के रख दिया है. देश की प्रतिष्ठित लीग का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. जहां उद्घाटन मुकाबले में ही न्यूजीलैंड के सलामी बैटर ब्रेंडन मैकुलम प्रचंड लय में नजर आए थे. उनकी बेहतरीन पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच के दौरान उन्होंने कुल 73 गेंदों का सामना किया. इस बीच 216.43 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 158 रन कूट डाले. इस पारी के बाद से इस लीग ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. यहां एक से बढ़कर एक धुरंधर आते रहे और लीग की साख को बढ़ाते रहे. 

1 लाख करोड़ पहुंची ब्रांड वैल्यू

TAM स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल की 2024 तक कुल ब्रांड वैल्यू 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच गई है, जो पूरी दुनिया में यह किसी भी क्रिकेट लीग की ब्रांड वैल्यू से ज्यादा है. 

Advertisement

कौन रहे हैं स्टार खिलाड़ी

आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय खिलाड़ियों ने खूब रंग जमाया है. जिसके बदौलत लीग ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. आइए जानते हैं वो कौन से बेस्ट खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लीग में चार चांद लगाए हैं-  

Advertisement

विराट कोहली

मौजूदा समय में विराट कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले कोहली ने 2008 से खबर लिखे जाने तक यहां 258 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह 250 पारियों में 39.10 की औसत से 8252 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं. कोहली के बल्ले से आईपीएल में क्रिकेट प्रेमियों को 282 छक्के और 725 चौके देखने को मिले हैं.  

Advertisement

शिखर धवन

बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन का भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है. मगर मौजूदा समय में वह लीग से दूर हैं. देश की इस प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने 2008 से 2024 के बीच हिस्सा लिया. इस बीच 222 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 221 पारियों में 35.25 की औसत से 6769 रन निकले. आईपीएल में धवन के नाम दो शतक और 51 अर्धशतक दर्ज है. 

रोहित शर्मा

Advertisement

मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब जीता चुके रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी आईपीएल में लाजवाब रहा है. खबर लिखे जाने तक यहां उन्होंने 263 मैचों की 258 पारियों में 29.30 की औसत से 6710 रन बनाए हैं. आईपीएल में रोहित के बल्ले से अबतक दो शतक और 43 अर्धशतक आए हैं. 

डेविड वॉर्नर 

पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में अबतक के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं. वॉर्नर ने यहां 184 मैचों में 6565 रन बनाए हैं. 2016 में वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने अपनी पहली ट्रॉफी भी जीती थी. मौजूदा समय में वह आईपीएल से दूर पीएसएल में शिरकत कर रहे हैं.

सुरेश रैना 

आईपीएल के इतिहास में 'मिस्टर आईपीएल' नाम से मशहूर सुरेश रैना यहां सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में पांचवें पायदान पर काबिज हैं. लीग को अलविदा कह चुके रैना ने यहां कई टीमों के लिए जलवा बिखेरा. मगर क्रिकेट प्रेमियों को उनका बेहतरीन प्रदर्शन सीएसके की तरफ से शिरकत करते हुए देखने को मिला. संन्यास लेने से पूर्व रैना ने 2008 से 2021 के बीच आईपीएल में कुल 205 मैच खेले. इस बीच 200 पारियों में वह 32.51 की औसत से 5528 रन बनाने में कामयाब रहे. 

युजवेंद्र चहल

आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जहां विराट कोहली हैं. वहीं विकेट चटकाने का करिश्माई रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है. 34 वर्षीय लेग स्पिनर ने खबर लिखे जाने तक यहां 166 मैचों में 211 विकेट चटकाए हैं. जारी सीजन में वह पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने उनपर 18 करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च करते हुए अपने बेड़े में शामिल किया था.

आपको बता दें आईपीएल भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक त्योहार के समान है. आईपीएल ने फैंस को मनोरंजन और भारतीय क्रिकेट को बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं. 18 वर्षों का सफर अबतक काफी सुनहरा रहा है.

यह भी पढ़ें- 'मुझे गंदी...', लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर का हैरान कर देना वाला बयान, किसपर लगाए सनसनीखेज आरोप?

Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence