विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए लगी रेस, कौन मारेगा बाजी?

Most T20 Runs in International Cricket: विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच खास रिकॉर्ड के लिए रेस लगी हुई है. अब देखना ये काफी दिलचस्प होगा कि कौन पहले इस उपलब्धि को अपने नाम करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli and Rohit Sharma

Most T20 Runs in International Cricket: मौजूदा समय में ऐसा कोई ही क्रिकेट प्रेमी होगा जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में नहीं जानता होगा. इसकी वजह इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. मौजूदा समय में भी एक ऐसा ही रिकॉर्ड है जिसे पाने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच रेस लगी हुई है. 

दरअसल, टी20 क्रिकेट के आगाज से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच सर्वाधिक रन बनाने की रेस लगी हुई है, लेकिन मौजूदा समय में वह टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं. पहले स्थान पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का नाम आता है. 

बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में ही किंग कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह खास उपलब्धि अपने नाम की है. हालांकि, पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम करने का मौका मिल गया है. अब ये काफी दिलचस्प होगा कि कौन पहले इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करता है. 

मौजूदा समय में बाबर आजम 123 मुकाबलों में 4145 रन के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं विराट कोहली ने 120 मैचों में 4042 रन बनाए हैं, जबकि 'हिटमैन' रोहित शर्मा के बल्ले से 154 मुकाबलों में 4042 रन निकले हैं. दोनों ही बल्लेबाज बाबर आजम को खास मामले में पीछे छोड़ने से 103 रन पीछे हैं. 

टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

बाबर आजम - 123 मैच - 116 पारी - 4145 रन 
विराट कोहली - 120 मैच - 112 पारी - 4042 रन 
रोहित शर्मा - 154 मैच - 146 पारी - 4042 रन 

यह भी पढ़ें- केन विलियमसन के बाद अब विराट कोहली के साथी ने भी ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, विश्व क्रिकेट में आया भूचाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dev Deepawali पर दुल्हन की तरह सजी Kashi