विराट कोहली ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, ऋषभ पंत होंगे IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी, VIDEO

Virat Kohli and Rishabh Pant, IPL 2025 Mega Auction: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें आज मारने की जरूरत नहीं है. वैसे भी वह महंगे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli

Virat Kohli and Rishabh Pant, IPL 2025 Mega Auction: बीते कल (24 नवंबर 2024) आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आगाज हुआ. दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी के पहले दिन ही टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला. लखनऊ की टीम ने रिकॉर्ड 27 करोड़ की बोली लगाते हुए उन्हें अपने बेड़े में शामिल किया है. उससे पहले पर्थ टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने पंत को लेकर पहले ही एक तरह से भविष्यवाणी कर दी थी कि ऑक्शन में वह सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिकने जा रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान उन्हें एक जगह कहते हुए सुना गया, ''उन्हें (ऋषभ पंत) आज मारने की जरूरत नहीं है. वैसे भी वह महंगे जाएंगे (आईपीएल मेगा ऑक्शन).''

Advertisement

मैच के दौरान विराट कोहली ने जरुर ऋषभ पंत को लेकर यह बात मजाक में कही, लेकिन ऑक्शन जब शुरू हुआ तो उनका यह मजाक सच साबित हो गया. पंत को लेकर नीलामी में कई टीमों के बीच जंग चली. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ की बोली लगाते हुए अपने बेड़े में शामिल करने में कामयाब रही. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मैदान में ऐसा क्या हुआ? जिसे देखकर एक साथ मोहम्मद सिराज और विराट कोहली जमीन पर गिरे

Advertisement
Topics mentioned in this article