चेन्नई सुपरकिंग्स - मुंबई इंडियंस नहीं, बल्कि IPL में यह टीम है सबसे बड़ी 'दुश्मन', विराट कोहली ने बताया

Virat Kohli on Top IPL Rival, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल की अपनी सबसे फेवरेट विरोधी टीम के नाम का ऐलान किया है. यह टीम मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि कोई दूसरी टीम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli on IPL Team:

Virat Kohli :  आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli in IPL) आरसीबी की ओर से खेलते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इस बार आईपीएल प्लेऑफ में आरसीबी की टीम पहुंची थी. लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. आईपीएल में आरसीबी (RCB) एक ऐसी टीम रही है जो दूसरी टीम को कड़ी टक्कर देती है लेकिन खराब किस्मत के कारण खिताब जीतने से रह जाती है. बता दें कि भारत के दिग्गज विराट कोहली शुरू से ही आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. 16 साल से आरसीबी के लिए कोहली खेल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल भी पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर स्टार स्पोर्ट्स ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें किंग कोहली ने उस टीम का नाम बताया है जिसे वो आईपीएल में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के रूप में देखते हैं.

कोहली ने सीएसके और मुंबई को सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम करार नहीं दिया बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स(Kohli on KKR) को सबसे मुश्किल प्रतिद्वंद्वी टीम बताया है. स्टार ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में कोहली से सवाल पूछा जाता है कि आईपीएल में आपकी सबसे फेवरेट विपक्षी टीम कौन सी  है. इसपर किंग कोहली रिएक्ट करते हैं और कहते हैं  कोलकाता नाइट राइडर्स. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है और फैन्स भी कोहली के जवाब से सहमत नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

कोहली (Kohli) के करियर की बात करें तो किंग विराट ने अबतक 113 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 191 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 8848 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 29 शतक ठोके हैं तो वहीं, 30 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट में किंग कोहली के नाम 254 नाबाद रन सर्वश्रेष्ठ है.

Advertisement

इसके अलावा वनडे में किंग कोहली ने 283 पारियों में उन्होंने 58.18 की औसत के साथ कुल 13906 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. हाल ही में कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. कोहली ने T20I में 117 पारियों में 48.69 की औसत , 137.04 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4188 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है. कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Jail में बंद Muskan Rastogi की Pregnancy Report Positive | Saurabh Rajput
Topics mentioned in this article