विराट कोहली ने खोला राज, बतायी फाफ डु प्लेसी को कप्तान बनाए जाने की सीधी वजह, देखें VIDEO

उन्होंने कहा, ‘‘वह टेस्ट कप्तान रहा है और वह बेहद सम्मानित क्रिकेटर है. आरसीबी में हम उनके नेतृत्व को लेकर उत्साहित हैं. वह अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विराट की जगह इस बार फाफ डु प्लेसी आरसीबी के कप्तान होंगे
नई दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) के मजबूत नेतृत्व कौशल के कारण ही फ्रेंचाइजी ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिये उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया.

यह पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत के बाद देखिए वर्ल्डकप की Point Table, भारत की सेमीफाइनल में जाने उम्मीद बरकरार

कोहली 2008 में आईपीएल (IPL) शुरू होने के बाद से ही आरसीबी का हिस्सा हैं और 2013 से वह टीम के पूर्णकालिक कप्तान थे. उन्होंने पिछले साल के आईपीएल के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. आरसीबी की अगुवाई अब चार बार के आईपीएल विजेता डु प्लेसी (Faf du Plessis) करेंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने मेगा नीलामी में सात करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement
Advertisement

कोहली ने आरसीबी (RCB) के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘‘नीलामी में फाफ को चुनना, हमारी योजना बहुत स्पष्ट थी. हमें ऐसे कप्तान की आवश्यकता थी जो बेहद सम्मानित हो. उन्होंने कहा, ‘‘वह टेस्ट कप्तान रहा है और वह बेहद सम्मानित क्रिकेटर है. आरसीबी में हम उनके नेतृत्व को लेकर उत्साहित हैं. वह अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएंगे. कोहली ने कहा, ‘‘हम सभी के साथ उसके बहुत अच्छे रिश्ते हैं. मुझे विश्वास है कि मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल), दिनेश कार्तिक और अन्य सभी साथी उनके नेतृत्व में इस टूर्नामेंट का आनंद लेंगे. कोहली सोमवार को आरसीबी के अभ्यास शिविर में शामिल हुए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत के बाद देखिए वर्ल्डकप की Point Table, भारत की सेमीफाइनल में जाने उम्मीद बरकरार

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज ने पहले कहा था कि उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह अपने कार्यभार को प्रबंधित करना चाहते हैं.  उन्होंने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है कि आईपीएल ने इतनी लंबी यात्रा पूरी कर ली है. मैं नयी ऊर्जा के साथ यहां हूं क्योंकि मैं बहुत सारी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से मुक्त हूं.''

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: पीड़ित परिवार ने सुनाई भयावह रात की कहानी- 'दामाद ने खिड़की तोड़ी'