विराट कोहली का विश्व क्रिकेट में तहलका, ODI रैंकिंग में 1403 दिन बाद फिर से बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

Latest ICC ODI Rankings: विराट कोहली एक बार फिर वनडे में नंबर वन रैंक पर पहुंच गए हैं. 1,403 दिन के बाद किंग कोहली फिर से नंबर वन रैंक पर पहुंचने में सफल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC ODI Batting Rankings: कोहली बने नंबर वन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 1403 दिन बाद फिर से आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं
  • कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 91 गेंदों में 93 रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी
  • जुलाई 2021 के बाद कोहली पहली बार बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर वापस लौटे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virat Kohli is back as the No.1 ODI batter : 'द किंग इज बैक', विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में एक बार फिर अपनी बादशाहत हासिल कर ली है. विराट कोहली वनडे की आईसीसी बल्लेबीजी रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं  1,403 दिन  के बाद एक बार फिर किंग कोहली वनडे में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली की 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी ने भारतीय टीम को रन चेज़ पूरा करने में मदद की थी और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. बता दें कि वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बन कोहली ने फिर से अपनी बादशाहत हासिल कर ली है. 

हाल के समय में विराट कोहली शानदार फॉर्म में रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में 50 ओवर की सीरीज़ के बाद से कोहली ने अपनी पिछली 5 पारियों में 74 नाबाद, 135, 102, 65 नाबाद और 93 रन बनाए हैं. 37 साल के कोहली जुलाई 2021 के बाद पहली बार बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर वापस आ गए हैं, उनकी पारी की मदद से भारत ने वडोदरा में न्यूज़ीलैंड के 300 रनों के टोटल को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था. 

बता दें कि कोहली अक्टूबर 2013 में पहली बार वनडे में टॉप रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे थे. अब तक कोहली कुल 825 दिनों तक टॉप पर रहे हैं, नंबर 1 स्थान पर सबसे ज़्यादा दिन तक बने रहने के मामले में 10वें नंबर पर हैं. 

Advertisement

नंबर 1 पर सबसे ज़्यादा दिन तक रहने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजदिन
विव रिचर्ड्स2306
ब्रायन लारा2079
माइकल बेवन1361
बाबर आज़म1359
एबी डिविलियर्स    1356
डीन जोन्स    1161
कीथ फ्लेचर1101
हाशिम अमला1047
ग्रेग चैपल998
विराट कोहली825
Featured Video Of The Day
Defender और Porsche से चलने वाले Satua Baba कौन? Magh Mele में जिनका स्टाइल देखकर दंग हैं लोग |Viral
Topics mentioned in this article