- भारत ने ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज को दो-दो से बराबर कर दिया.
- विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की प्रशंसा करते हुए टीम को बधाई दी.
- सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में 9 विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी का लोहा मनवाया.
Virat Kohli reaction viral : ओवल में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और 6 रन से मैच जीतने में सफल रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी करने में सफलता हासिल की. ओवल में भारत की जीत के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है (Virat Kohli react on Kennington Oval Test Victory). कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया को बधाई दी है और साथ ही उन दो खिलाड़ियों के नाम का भी उल्लेख किया है जिसके दम पर भारतीय टीम ओवल में टेस्ट मैच जीतने में सफल रहे. कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह अभूतपूर्व जीत दिलाई. सिराज का विशेष उल्लेख, जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया..उनके लिए बेहद खुश हूं."
बुमराह के न रहते हुए भी भारतीय गेंदबाज ने रचा इतिहास
ओवल टेस्ट में सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. ओवल में मियां मैजिक के दम पर भारतीय टीम टेस्ट मैच जीतने में सफल रही और सीरीज को बराबरी करने में सफल रही. इस पूरे सीरीज में मियां मैजिक चला और सिराज ने कुल 23 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.
प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को आउट कर बदल दिया पूरा मैच
दूसरी पारी में रूट ने शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब ले जा रहे थे लेकिन 337 रन के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने दिग्गज रूट को आउट कर भारत के लिए मैच बना दिया. कृष्णा ने रूट को उस समय आउट किया जब इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 37 रन चाहिए थे. जब तक रूट बल्लेबाजी कर रहे थे भारत के लिए जीत दूर थी लेकिन कृष्णा ने रूट को आउट कर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगा दी और सही मायने में जीत की नींव रखी, इस मैच में कृष्णा ने 8 विकेट लिए. इंग्लैंड की दोनों पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर ऐतिहासिक परफॉर्मेंस किया. यही कारण है कि कोहली ने दोनों खिलाड़ियों को मैच का हीरो बताया है.