Virat Kohli: "घबराइए नहीं मैं..." विराट कोहली ने वनडे से रिटारयमेंट की अटकलों के बीच दिया बड़ा बयान, फैंस के बीच मची सनसनी

Virat Kohli Reaction on Retirement: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. लेकिन टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद कोहली के संन्याल की अटकलें लगाई जा रही थी, जिस पर कोहली ने जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने संन्यास की खबरों को खारिज किया है.

Virat Kohli Reaction on Retirement: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ा संकेत देते हुए कहा है कि शायद उन्हें अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने का मौका नहीं मिले, लेकिन उन्हें यह जरूर साफ किया है कि वो अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. बता दें, भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. लेकिन दोनों ने ही साफ कर दिया है कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे हैं.

भारतीय टीम पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी, जहां टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. यह दौरा विराट कोहली के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा, क्योंकि कोहली इस पूरी सीरीज में एक ही तरह से आउट होते रहे. कोहली के बल्ले से इस दौरे पर एक शतक जरूर आया था, लेकिन उसके बाद वो बुरी तरह फ्लॉप हुए.

स्कॉट बोलैंड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड की बाहर जाती गेंदों का पीछा करते हुए विराट अपना विकेट फेंकते रहे. पूर्व भारतीय कप्तान ने 9 पारियों में 190 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी जगह रही है, जहां विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. 2014 में एडिलेड टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया था, यह फैंस के लिए उनकी यादगार पारियों में से एक हैं. लेकिन 2024-25 का दौरे पूरी तरह से अलग रहा. वहीं अब कोहली ने इस दौरे को लेकर अपनी बात कही है.

Advertisement

'शायद नहीं मिले दोबारा मौका'

शनिवार को आरसीबी इनोवेशन लैब्स में बोलते हुए, विराट कोहली ने कहा कि उनके संभावित आखिरी डाउन अंडर दौरे के दौरान जो कुछ भी हुआ, उससे उन्हें शांति है. कोहली ने कहा,"अगर आप मुझसे पूछें कि मैं कितना निराश हुआ हूं... तो मेरे लिए सबसे हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा सबसे ताज़ा होगा. तो, यह मुझे सबसे इंटेस लग सकता है. लेकिन मैं इसे इस तरह से नहीं देख सकता. हो सकता है कि अगले चार साल में मुझे दोबारा ऑस्ट्रेलिया दौरा करने का मौका न मिले."

Advertisement

कोहली ने आगे कहा,"मेरे पास इसे सुधारने का मौका नहीं है. इसलिए आपको अपने जीवन में जो कुछ भी हुआ है, उसके साथ शांति बनानी होगी. 2014 की तरह (इंग्लैंड के खिलाफ) मेरे पास अभी भी 2018 में जाने और वही करने का मौका था जो मैंने किया. हो सकता है कि ऐसा नहीं हुआ हो."

Advertisement

अभी नहीं ले रहे संन्यास

विराट कोहली ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि वह खेल का आनंद ले रहे हैं और उनके अंदर टप्रतिस्पर्धी भावना' पूरी तरह से बरकरार है. कोहली ने कहा,"घबराइए नहीं. मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा हूं. अभी तक सब कुछ ठीक है. मुझे अब भी खेलना पसंद है."

Advertisement

कोहली ने कहा कि उन्हें उपलब्धियां हासिल करने की इच्छा नहीं है लेकिन वह पूरी तरह क्रिकेट का आनंद लेने के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने कहा,"मेरे लिए खेलना अब पूरी तरह से आनंद, प्रतिस्पर्धी भावना और खेल के प्रति प्रेम है. और जब तक यह है, मैं खेलना जारी रखूंगा. जैसा कि मैंने आज कहा कि मैं किसी उपलब्धि के लिए नहीं खेल रहा हूं."

कोहली ने कहा कि 'प्रतिस्पर्धी भावना' के कारण खिलाड़ी के लिए खेल से दूर जाने का सही समय ढूंढना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने कहा,"आप जानते हैं कि प्रतिस्पर्धी भावना आपको संन्यास के सवाल का जवाब नहीं ढूंढने देती है। इस बारे में राहुल द्रविड़ से मेरी बहुत दिलचस्प बातचीत हुई."

लेकिन कोहली ने माना कि बढ़ती उम्र ने उनके खेल के शीर्ष पर बने रहने की पूरी प्रक्रिया को थोड़ा और कठिन बना दिया है. उन्होंने कहा,"मैं अपनी ऊर्जा को सही जगह पर रखना चाहता हूं. अब इसमें बहुत अधिक प्रयास की जरूरत होती है और जो लोग लंबे समय तक खेल चुके हैं, वे इसे समझते हैं. आप 30 की उम्र के बाद इतने सारे काम नहीं कर सकते जितना आप 20 की उम्र में कर सकते हैं. मैं भी अपने जीवन में थोड़ा अलग मुकाम पर हूं."

इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा,"मुझे लगता है कि यह नैसर्गिक प्रगति है. मुझे भरोसा है कि ये सभी युवा खिलाड़ी भी इसी मुकाम पर पहुंचेंगे. लेकिन अब मेरे अंदर की ऊर्जा से मैं बहुत शांत महसूस करता हूं."

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे रोहित शर्मा? BCCI ले सकती है फैसला, रिपोर्ट में हुआ ये दावा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली या हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने यो-यो टेस्ट में किया है सबसे बढ़िया स्कोर, लिस्ट में सहवाग का भांजा भी शामिल

Featured Video Of The Day
Attack On Bihar Police: अररिया, मुंगेर के बाद अब पटना, भागलपुर, नवादा में भी पुलिस पर हमला
Topics mentioned in this article